Stock Market: सेंसेक्स 632 अंक उछला, 16,350 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 442 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 54,695 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 138 अंक या 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,884.66 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 182.30 अंक यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 16,352.45 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार के कारोबार में Tata Steel, JSW Steel, Apollo Hospitals, SBI और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं ITC, UPL, Divis Labs, Sun Pharma और Reliance Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

Axis Bank के ग्राहकों को झटका, मिनिमम बैलेंस सहित सर्विस चार्ज में हुई बढ़ोतरी
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने सेविंग अकाउंट में न सिर्फ न्यूनतम बैलेंस की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है, बल्कि न्यूनतम बैलेंस नहीं रहने पर लगने वाले मासिक सर्विस चार्ज को भी बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 1 जून, 2022 से प्रभावी होगी. सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में बढ़ोतरी अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए की गई है. इन इलाकों के ग्राहकों को अब एक्सिस बैंक के सभी तरह के सेविंग अकाउंट में 15,000 रुपये की जगह न्यूनतम 25,000 रुपये रखने होंगे या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखना होगा.

एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, Twitter के शेयरहोल्डर्स ने किया केस
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी इलेक्ट्र‍िक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ट्विटर (Twitter) डील फिलहाल होल्ड पर है. वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के खिलाफ केस किया है. मस्क पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर की शेयर्स की कीमत जानबूझकर घटाई है. इससे उन्हें ट्विटर डील के लिए बचने मौका मिल जाए या फिर डील की कीमत कम करा सकें. आरोप लगाया गया है कि मस्क ने डील पर संशय बनाया है, जिसकी वजह से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के भाव में गिरावट आई है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks