कहानी केजीएफ कीः यश के विश्वास से कन्नड़ में बनी फिल्म की चार मिनट की क्लिप ने कर दिया कमाल



<p style="text-align: justify;">कहते हैं विश्वास पत्थर को भी भगवान बना देता है. अगर विश्वास है तो फिर सब कुछ मुमकिन है. और यही विश्वास केजीएफ को लेकर अभिनेता यश को था. कुछ तो बात लगी थी उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट में. तभी तो इस फिल्म को कन्नड़ में बन जाने के बाद वो इसे हिंदी में भी रिलीज करना चाहते थे. ये उन्हीं का विश्वास था कि केजीएफ सिर्फ भाषाई फिल्म नहीं हो सकती है बल्कि ये ग्लोबली रिलीज होनी चाहिए. और उन्होंने अपने विश्वास को सच साबित करने के लिए हर वो कोशिश की जो एक उम्दा कलाकार करना चाहेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार मिनट की क्लिप ने कर दिया कमाल&nbsp;</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले केजीएफ के निर्देशक और मेकर्स केवल इसे कन्नड़ भाषा में ही रिलीज करना चाहते थे यानि इसे केवल साउथ और एक सीमित दर्शकों के लिए ही रिलीज करने की योजना थी. लेकिन जब यश ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और इस फिल्म में काम किया तो उन्हें अंदर से विश्वास था कि इसे बड़े लेवल पर ले जाना चाहिए. सिर्फ कन्नड़ ही नहीं बल्कि साउथ की तमाम भाषाओं के अलावा इसे हिंदी में भी रिलीज करने की बात उस वक्त यश के मन में घर कर गई और उन्होंने अपनी कोशिश शुरू कर दी. यश ने इस फिल्म की चार मिनट की क्लिप तैयार करवाई जो कन्नड़ में थी और इसे लेकर वो मुंबई आ पहुंचे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">2018 में यश अनिल थडानी की मदद से एक्सेल एंटरटेनमेंट के हेड विशाल रामचंदानी से मीटिंग फिक्स करते हैं. ये मुलाकात बस चंद मिनटों की थी जिसमें यश ने फिल्म की वो 4 मिनट की क्लिप विशाल रामचंदानी को दिखाई. क्लिप हिंदी में नहीं थी लेकिन इसे देखने के बाद ये तय हो गया कि केजीएफ इतिहास रचेगी और इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. &nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/JKa05nyUmuQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यश ने हिंदी में सुनाई थी फिल्म की वो क्लिप&nbsp;</strong><br />इस मुलाकात की खास बात ये थी कि फिल्म कन्नड़ में थी और यश ने विशाल राम चंदानी को खुद इसे डायलॉग दर डायलॉग हिंदी में सुनाया. इस वक्त सिनेमा के दीवाने किसी बात का जिक्र कर रहे हैं तो वो है केजीएफ चैप्टर 2 का. फिल्म रिलीज होने से पहले ही धमाल मचा चुकी थी और अब रिलीज के बाद तो मेकर्स नोट गिनने में लगे हैं. फिल्म चार दिनों में ही बंपर कमाई कर चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों ठुकरा दिया था कुछ कुछ होता है का ऑफर, ऐक्ट्रेस ने खुद बताई थी पीछे की वजह" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aishwarya-rai-revealed-why-she-rejected-karan-johar-movie-kuch-kuch-hota-hai-read-here-2104819" target="">ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों ठुकरा दिया था कुछ कुछ होता है का ऑफर, ऐक्ट्रेस ने खुद बताई थी पीछे की वजह</a><br />&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks