कानपुर: आरएसएस की शाखा में गेंद जाने पर चलीं लाठियां, क्रिकेट खेल रहे छात्रों के साथ मारपीट, तीन लोग घायल


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 08 May 2022 03:57 PM IST

सार

बालाजी पार्क में क्रिकेट खेल रहे कुछ छात्रों की गेंद आरएसएस शाखा में जाने से नाराज लोगों ने छात्रों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई। इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 

बालाजी पार्क में हुआ विवाद

बालाजी पार्क में हुआ विवाद
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

कानपुर के नौबस्ता के ब्लॉक स्थित बालाजी पार्क में शनिवार को क्रिकेट खेल रहे छात्रों की बॉल आरएसएस वालों के ग्रुप में चली गई। इससे नाराज आरएसएस के लोगों ने छात्रों को पूरे मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट दिया। कुछ देर बात दूसरे पक्ष से भी कई लोग आ गए और दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले। इस विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

बता दें कि जूही बारादेवी निवासी अनुराग पाल इंटरमीडिएट के छात्र हैं। अनुराग ने बताया कि किदवई नगर के ब्लॉक में कोचिंग पढ़ने जाते हैं। एक कोचिंग पढ़ने के बाद दूसरी कोचिंग के बीच आधे घंटे का समय रहता है। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कोचिंग के पास स्थित बालाजी पार्क में क्रिकेट खेलने लगे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks