‘ऐसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक पैदा होता है…’ बेन स्टोक्स के वनडे से रिटायर होने पर बोले कप्तान जोस बटलर


नई दिल्ली. धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने मंगलवार को इस फॉर्मेट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. हालांकि वह कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन फैंस काफी भावुक और परेशान हुए. स्टोक्स के इस फैसले पर कई खेल प्रेमियों ने हैरानी जताई तो कुछ दुखी हुए. इसी बीच इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स की तारीफ की. बटलर ने कहा कि वनडे फॉर्मेट में इस धुरंधर ऑलराउंडर की कमी हमेशा खलेगी.

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि बेन स्टोक्स की वनडे फॉर्मेट में कमी खलेगी. बटलर ने स्टोक्स को पीढ़ियों में पैदा होने वाला एक खिलाड़ी करार दिया जबकि पूर्व कप्तान ऑयन मोर्गन ने इस ऑलराउंडर को सच्चा नेतृत्वकर्ता बताया. इंग्लैंड की 2019 की विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है जिससे क्रिकेट जगत सकते में है.

बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी वनडे खेला जिसमें वह केवल 5 रन बना पाए. इंग्लैंड इस मैच में 62 रन से हार गया. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘बेन की तरह खेलने वाले खिलाड़ी पीढ़ियों में एक पैदा होता है. इसलिए हमारे (वनडे टीम) लिए उनके बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चुनौती होगी.’

उन्होंने कहा, ‘हमें उनकी कमी खलेगी और इंग्लैंड के प्रशंसक के तौर पर यह कड़वा घूंट पीने जैसा है. यह वास्तव में दुखद है कि इस (वनडे) फॉर्मेट में हमें बेन की सेवाएं नहीं मिलेंगी लेकिन वनडे क्रिकेट के नुकसान का इंग्लैंड को निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट में फायदा मिलेगा.’

स्टोक्स टी20 में खेलते रहेंगे और टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे. पूर्व कप्तान मॉर्गन भी स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘वह सच्चे नेतृत्वकर्ता हैं जो विश्वास दिलाते हैं कि कुछ भी संभव है. उनके साथ इतने वर्षों तक खेलना बहुत बड़ी खुशी है और उनका 31 साल की उम्र में संन्यास लेना दुखद.’

Tags: Ben stokes, England Cricket, Hindi Cricket News, Jos Buttler

image Source

Enable Notifications OK No thanks