पटियाला: जेल में मजीठिया से मिले सुखबीर और हरसिमरत, कहा- चन्नी और रंधावा ने झूठा केस किया


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 01 Mar 2022 07:22 PM IST

सार

सुखबीर बादल ने केंद्र की ओर से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में प्रदेश का दखल खत्म करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले की अकाली दल कड़ी निंदा करता है।

मजीठिया से मुलाकात करने पहुंचे सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल व अन्यॉ

मजीठिया से मुलाकात करने पहुंचे सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल व अन्यॉ
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से मिलने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे जेल में मुलाकात चली। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बदले की राजनीति से प्रेरित होकर मजीठिया के खिलाफ झूठा केस किया है लेकिन अकाली दल को इसका कोई डर नहीं है। 

देश की न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है कि मजीठिया को जल्द इंसाफ मिलेगा। आगे कहा कि ऐसा केस कभी देश में नहीं हुआ, जहां डीजीपी ने खुद धाराएं लगवाकर दबाव के साथ मुकदमा दर्ज कराया हो। सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी पार्टी मजीठिया के साथ खड़ी है और 10 मार्च के बाद पंजाब में एक बार फिर से पंजाबियों की सरकार आएगी। 

दावा किया कि इस बार अकाली दल पंजाब में 80 सीटें जीत कर सरकार बनाएगा। बादल ने चिंता जताते हुए कहा कि यूक्रेन में पंजाब के बहुत सारे विद्यार्थी फंसे हैं। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार को रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों का लाभ लेते हुए सभी भारतीयों की जल्द देश वापसी करानी चाहिए। साथ ही पंजाब सरकार भी हरकत में आए और अधिकारियों की ओर से यूक्रेन में फंसे बच्चों को उनके परिवारों साथ मिलवाने के लिए कदम उठाए जाएं। सुखबीर बादल ने केंद्र की ओर से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में प्रदेश का दखल खत्म करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले की अकाली दल कड़ी निंदा करता है।
 
साथ ही कहा कि पिछली बार गुलाबी सुंडी से फसलों का काफी नुकसान हुआ लेकिन पंजाब सरकार ने मुआवजा नहीं दिया और अब फिर फसलों का नुकसान होने लगा है। चाहे कुछ दिनों की सरकार रह गई है लेकिन प्रमुख सचिव को खराब फसलों का मुआयना कराना चाहिए।

विस्तार

पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से मिलने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे जेल में मुलाकात चली। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बदले की राजनीति से प्रेरित होकर मजीठिया के खिलाफ झूठा केस किया है लेकिन अकाली दल को इसका कोई डर नहीं है। 

देश की न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है कि मजीठिया को जल्द इंसाफ मिलेगा। आगे कहा कि ऐसा केस कभी देश में नहीं हुआ, जहां डीजीपी ने खुद धाराएं लगवाकर दबाव के साथ मुकदमा दर्ज कराया हो। सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी पार्टी मजीठिया के साथ खड़ी है और 10 मार्च के बाद पंजाब में एक बार फिर से पंजाबियों की सरकार आएगी। 

दावा किया कि इस बार अकाली दल पंजाब में 80 सीटें जीत कर सरकार बनाएगा। बादल ने चिंता जताते हुए कहा कि यूक्रेन में पंजाब के बहुत सारे विद्यार्थी फंसे हैं। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार को रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों का लाभ लेते हुए सभी भारतीयों की जल्द देश वापसी करानी चाहिए। साथ ही पंजाब सरकार भी हरकत में आए और अधिकारियों की ओर से यूक्रेन में फंसे बच्चों को उनके परिवारों साथ मिलवाने के लिए कदम उठाए जाएं। सुखबीर बादल ने केंद्र की ओर से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में प्रदेश का दखल खत्म करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले की अकाली दल कड़ी निंदा करता है।

 

साथ ही कहा कि पिछली बार गुलाबी सुंडी से फसलों का काफी नुकसान हुआ लेकिन पंजाब सरकार ने मुआवजा नहीं दिया और अब फिर फसलों का नुकसान होने लगा है। चाहे कुछ दिनों की सरकार रह गई है लेकिन प्रमुख सचिव को खराब फसलों का मुआयना कराना चाहिए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks