सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया को दिया नया नाम, पंजाब के खिलाफ अंतिम ओवर में की थी ताबड़तोड़ बैटिंग


मुंबई. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राहुल तेवतिया की क्लीन हिटिंग देख सुनील गावस्कर दंग रह गए. उन्होंने तेवतिया को उनकी पावर हिटिंग के लिए नया नाम दिया है. शुक्रवार को खेले गए इस मैच में गुजरात ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. गावस्कर ने ओडियन स्मिथ की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ने के लिए तेवतिया को ‘आइसमैन’ कहा. हार्दिक पंड्या की टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम दो गेदों पर 12 रन बनाने थे जिसे तेवतिया ने कर दिखाया.

राहुल तेवतिया ने इस हाई वोल्टेज मैच में 3 गेंदों पर 13 रन बनाए थे. गुजरात को पारी के आखिरी ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर मैच जीतने के लिए 12 रनों की दरकार थी. तेवतिया ने दोनों गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाए. इससे पहले एमएस धोनी ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए पारी की अंतिम दो गेंदों पर छक्के लगातर टीम को जीत दिलाई थी. तब उन्होंने अक्षर पटेल की गेदों पर यह करिश्मा किया था.

यह भी पढ़ें:GT vs PBKS Last Over: रोमांच की हद पार, गुजरात के तीन-तेरह में फंसा पंजाब, राहुल बने सुपरमैन

PBKS vs GT: गुजरात को 6 गेंद पर थी 19 रन की जरूरत, हार्दिक पंड्या पहली ही बॉल पर रन आउट और फिर …

‘आइसमैन’ हैं तेवतिया

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘तेवतिया की नसों में क्या बह रहा है. यह खून नहीं बर्फ है. मैथ्यू हेडन आप सही हैं. यह बर्फ ही है. राहुल तेवतिया का नया नाम आइसमैन होना चाहिए. गावस्कर ने आगे कहा केवल तेवतिया ही गुजरात को ऐसी स्थिति में मैच जिता सकते थे.’

बकौल गावस्कर, ‘अगर गुजरात को कोई जीत दिलाने वाला था तो वह तेवतिया थे. वह ऑफ स्टंप के बाहर जाकर खेलना पसंद करते हैं. मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है. युवा ओडियन स्मिथ बहुत ज्यादा दबाव में थे. यह उनका पहला आईपीएल है. यहीं पर गेंदबाजी कोच की बड़ी भूमिका होती है. गेंदबाजी कोच का काम सिर्फ कलाई की स्थिति को ठीक करना और हाथ को सही करना नहीं है. गेंदबाजी कोच को उन्हें बताना चाहिए कि इन परिस्थितियों में आपको किस तरह की गेंदबाजी करने की जरूरत है.’

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Punjab Kings, Rahul Tewatia, Sunil gavaskar

image Source

Enable Notifications OK No thanks