T20 World Cup: विराट कोहली ने 2019 के बाद किया बड़ा कारनामा, अब निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड


हाइलाइट्स

विराट कोहली की ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है
उन्होंने एक हजार रन बनाने का कारनामा 2019 के बाद किया है
2020 और 2021 में उनका बल्ला खामोश ही रहा

नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं. एशिया कप से लय में लौटने के बाद कोहली अब तक रुके नहीं हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की यादगार पारी खेलने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ फिर से नाबाद 62 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में अब तक आउट नहीं हुए हैं. कोहली ने इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो उनके क्रिकेट फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के साथ ही कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन भी पूरे कर लिये.

विराट कोहली की ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उन्होंने एक हजार रन बनाने का कारनामा 2019 के बाद किया है. 2020 और 2021 में उनका बल्ला खामोश ही रहा. इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. क्रिकेट एक्सपर्ट तो उन्हें टीम से बाहर तक करने की मांग करने लगे थे. लेकिन कोहली ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. विराट के इस साल 28 मैचों की 31 पारियों में 39.38 औसत से 1024 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में नाबाद 122 रन की पारी उनका उच्चतम स्कोर रहा है.

kohli record

विराट कोहली की नजर अब अगले मैच में वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में नंबर-1 पर पहुंचने पर होगी.

विराट कोहली ने बनाया नया कीर्तिमान, गुरु राहुल द्रविड़ को पछाड़कर हासिल किया खास मुकाम

VIDEO: हार्दिक पंड्या ने सुनाई विराट कोहली के उन दो छक्कों की कहानी, जिसने पलट दिया मैच

विराट कोहली की पारी के ‘क्रिकेट के भगवान’ भी हुए मुरीद, कहा- ‘यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी’

दो साल बुरी तरह फ्लाॅप रहे विराट 
कोहली ने 2020 में 22 मैचों की 24 पारियों में 36.60 की औसत से 842 रन बनाए थे. इस दौरान सात अर्धशतक लगाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 89 रन था. वहीं, 2021 में उन्होंने 24 मैचों की 30 पारियों में 964 रन बनाए थे. विराट का औसत इस दौरान 37.07 रहा था. उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए थे. तब उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 80 रन था.

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव.

टी20 वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज्यादा रन
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो मैचों में 144 रन बनाए हैं. दोनों मुकाबलों में विराट ने अर्धशतक लगाया है. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस रिकॉर्ड से महज 28 रन दूर हैं. 28 रन बनाते ही वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय उनसे आगे सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धने हैं.

जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में कुल 1016 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 122 रन बेस्ट स्कोर है. उन्होंने टी20 विश्व कप में रन 138.45 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Tags: T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record

image Source

Enable Notifications OK No thanks