कमर्शियल LPG कनेक्शन लेना हुआ महंगा, सिक्योरिटी डिपॉजिट में 1050 रुपये का इजाफा, नई दरें आज से लागू


नई दिल्ली. आपकी जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. आज से कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. ऐसा सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम में की गई वृद्धि के कारण हुआ है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दिया था. बढ़ी हुई कीमतें 28 जून से लागू हो गई हैं.

ग्राहकों को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के लिए 2550 रुपये के बजाय 3600 रुपये देने होंगे. गौरतलब है कि सिक्योरिटी डिपॉजिट में 1050 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर जताई चिंता, सरकार से 2.35 करोड़ कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने की सिफारिश

47 किलोग्राम वाला गैस कनेक्शन भी महंगा
47 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में भी वृद्धि की गई है. अब इसकी कीमत 7350 रुपये हो गई है जो पहले 6450 रुपये थी. इसकी कीमत में 900 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, 14.2 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे. इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1150 रुपये देने होंगे.

और क्या हुआ महंगा
इसी के साथ रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. अब एक रेगुलेटर 250 रुपये का दिया जाएगा जो पहले 150 रुपये का मिलता था. अगर रेगुलेटर टूटता या खराब होता है तो उसे बदलने के लिए 300 रुपये देने होंगे. खबरों के अनुसार, करीब 10 साल बाद गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया है.

Tags: LPG Connection, LPG News, LPG Price

image Source

Enable Notifications OK No thanks