Petrol-Diesel की बढ़ी कीमतों पर AAP ने पीएम मोदी को ल‍िखा पत्र, कहा-वैट से ज्‍यादा एक्साइज ड्यूटी बड़ी वजह


नई द‍िल्‍ली. देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) हर रोज आसमान छू रहे हैं. सीएनजी और रसोई गैस के दामों में भी पूरी तरह से आग लगी हुई है. इन दामों को कम करने को लेकर राज्‍य सरकारों की ओर से लगाई जा रही वैट की दरों पर स‍ियासत तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्‍य सरकारों को वैट की दरों को कम नहीं करने पर नाराजगी जता रहे हैं और इसको दामों में बढ़ोत्‍तरी होने की बड़ी वजह मा रहे हैं. इस पर अब व‍िपक्षी पार्ट‍ियां भी हमलावर हो गई हैं.

द‍िल्‍ली की सत्‍तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर प्रत‍िक्रिया जाह‍िर की है और एक पत्र ल‍िखकर राज्‍य की स्‍थ‍िति से अवगत भी कराया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है.

आप ट्रेड विंग ने इस पत्र में कहा है कि मौजूदा स्थिति में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह वैट से कहीं ज्यादा एक्साइज ड्यूटी है, जो केंद्र सरकार (Central Government) वसूल रही है. महंगे ईंधन के लिए पेट्रोलियम कंपनियां भी कम जिम्मेदार नहीं हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को पेट्रोलियम कंपनियों के साथ मीटिंग कर उपभोक्ताओं के लिए दाम घटाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी देशों को भारत की दो टूक, रूस-ईरान से तेल व गैस की खरीदी पर सबसे पहले अपना फायदा देखेंगे

बृजेश गोयल ने आंकड़े देते हुए बताया कि 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी. उस समय क्रूड ऑयल का भाव 105.60 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि आज 105.44 डॉलर प्रति बैरल है. बीच में दाम 80 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गए. इसके बावजूद जनता को सस्ता पेट्रोल और डीजल नहीं मिला. 2014 में पेट्रोल 61.37 रुपए प्रति लीटर था, जबकि आज 105.41 रुपये प्रति लीटर है.

गोयल ने कहा क‍ि 2014 में दिल्ली सरकार (Delhi Government) पेट्रोल पर 20 प्रतिशत वैट लगाती थी जो कि अब घटकर 19.40 प्रतिशत हो गया है. वहीं, केंद्र सरकार (Central Government) 2014 में पेट्रोल पर 9 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती थी जो कि आज 27.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यानी एक्साइज ड्यूटी में 210 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है. 2014 में डीजल 50.51 रुपए प्रति लीटर था, आज 96.67 रुपये प्रति लीटर है.

2014 में दिल्ली सरकार डीजल पर 12.50 प्रतिशत वैट लगाती थी. आज 16.75 प्रतिशत वैट है. 2014 में केंद्र सरकार डीजल पर 3.50 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाती थी. आज 21.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगा रही है, यानी डीजल पर 522 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है.

ट्रेड विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि आज पेट्रोल का वास्तविक मूल्य 56.52 रुपये प्रति लीटर है. इस पर 3.86 रुपये डीलर कमिशन है. 17.13 रुपये वैट और 27.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है. यानी उपभोक्ता को 105.41 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है.

इसी तरह डीजल का वास्तविक मूल्य 58.16 रुपये प्रति लीटर है. इस पर डीलर कमिशन 2.59 रुपये, 14.12 रुपये वैट और 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी है. यानी यूजर को 96.67 रुपये में डीजल मिल रहा है. प्रधानमंत्री को समझना होगा कि पेट्रोल और डीजल में प्राइस हाइक की जड़ वैट नहीं, एक्साइज ड्यूटी है. इस पर अंकुश लगना चाहिए.

Tags: Aam aadmi party, Delhi news, Fuel price hike, Petrol diesel price, Pm narendra modi

image Source

Enable Notifications OK No thanks