WhatsApp पर ये 3 गलतियां ले डूबेंगी आपकी जिदंगी भर की कमाई! आज ही हो जाएं सतर्क


WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल हम में से ज्यादातर लोग करते ही हैं। व्हाट्सऐप एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे बेहतरीन साधन है, इस ऐप के जरिए आप चैट, वॉइस-वीडियो कॉलिंग, लोकेशन और दस्तावेज भेजना आदि कई काम कर सकते हैं। ये ऐप जितना सुविधाजनक है उतना ही इस ऐप का इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहने की भी जरूरत है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती और आपका बैंक अकाउंट खाली होने में पलभर लगेगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि कई बार जालसाज मासूम लोगों को शिकार बनाने के लिए व्हाट्सऐप का भी इस्तेमाल करते हैं। हम आज आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको भूले से भी नहीं करनी हैं।

अनजाने लिंक्स
WhatsApp पर हम सभी को कभी ना कभी कहीं से अनजान लिंक्स भी रिसीव हुए हैं जिनपर हम गलती से क्लिक कर बैठते हैं। यही अनजान लिंक्स फिर हमारे लिए घातक साबित हो सकते हैं। जालसाज या फिर कह लीजिए फ्रॉड करने वाले लोग अनजान लिंक्स को वीडियो या फिर सर्वे के रूप में लोगों को भेजते हैं और जैसे ही आपने ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक किया आपके मोबाइल का कंट्रोल सीधे जालसाज के हाथों में गया। इन अनजान लिंक्स पर क्लिक कर आप अपनी कमाई खो सकते हैं।

ऑफर्स कहीं लें ना डूबे
कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जालसाज लोगों को आकर्षक ऑफर्स देकर फेक लिंक्स भेजकर फंसा लेते हैं और फिर लोगों से उनकी निजी जानकारी जैसे, नाम, बैंक डीटेल, आधान नंबर आदि ले लेते हैं। आपको इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए।

निजी जानकारी शेयर करना
सर्वे के नाम पर जालसाज लोग व्हाट्सऐप यूजर्स से फॉर्म भरने को कहकर उनकी गोपनीय या फिर कह लीजिए निजी जानकारी चुराकर गलत इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए कभी भी कोई भी आपको व्हॉट्सऐप पर कोई सर्वे या फॉर्म को भरने को कहे तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपके द्वारा दी गई जानकारी कहीं आपके बैंक खाते में पड़ी जमा राशि को ले ना डूबे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks