निशाना: पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक, दो दिन पहले यूपी के सीएम का अकाउंट हुुआ था हैक


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 11 Apr 2022 11:09 AM IST

सार

पिछले दो दिन से हैकर्स प्रतिष्ठित संस्थानों को अपना निशाना बना रहे है। शनिवार को यूपी सीएम ऑफिस का अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद मौसम विभाग का भी अकाउंट हैक किया गया।

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट।

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने  हैंडल की डीपी रिमूव कर दी है। वहीं बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदल दी गई है। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए हैं। हैकर्स ने हैंडल को हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है। हैकर्स ने लगभग 45 मिनट में 100 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए। इनमें कई खातों को टैग किया गया। इनमें से अधिकतर एनएफटी और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े हैं। 

पिछले दो दिन से हैकर्स प्रतिष्ठित संस्थानों को अपना निशाना बना रहे है। शनिवार को यूपी सीएम ऑफिस का अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद मौसम विभाग का भी अकाउंट हैक किया गया।


इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर ने यूजीसी हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके सैकड़ों ट्वीट भी कर दिए। अब सोमवार सुबह पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks