Tecno Pova 3 की बैटरी चलेगी 3 से 4 दिन तक, 7000 mAh हो सकती है इसकी क्षमता टेक न्यूज नव


नई दिल्ली। Tecno स्मार्टफोन मार्केट में एक जाना-माना नाम बन गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही POVA 3 स्मार्टफोन लेकर मार्केट में आ रही है। जानकारी के अनुसार (BIS) के डेटाबेस में LF7 मॉडल नंबर वाला एक Tecno फोन हाल ही में देखा गया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये Tecno POVA 3 स्मार्टफोन है। जानकारी के अनुसार ये एक दमदार स्मार्टफोन होगा और इसका डिजाइन भी बेहद ही स्टाइलिश है और युवाओं को ये काफी पसंद आने वाला है। जानकारी के अनुसार Tecno POVA 3 में 6.9-इंच डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा भी दिया जाएगा। अगर बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी भी ऑफर की जा सकती है।

Tecno POVA 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

POVA 3 में यूजर्स को सबसे पहले Helio G88 चिपसेट ऑफर दिया जा सकता है। इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें आपको 1080 x 2460 रेजोल्यूशन वाली एचडी+ डिस्प्ले भी ऑफर की जा सकती है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

मार्केट में इसे दो वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है जिसमें पहला ऑप्शन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।

दमदार बैटरी

ऐसा कहा जा रहा है कि POVA 3 स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी जाएगी जो 7,000mAh की हो सकती है। इतना ही नहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है जिसकी बदौलत कुछ ही देर में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाएगा।

कैमरा

जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के रियर में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा यूनिट और क्वाड-एलईडी फ्लैश यूनिट दिया जा सकता है। बात करें फ्रंट में तो इस स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks