Textbook Controversy : सीएम बोम्मई ने विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोले- हमारी सरकार बसव पथ की, संतों से की जाएगी चर्चा


ख़बर सुनें

कर्नाटक में जारी पाठ्यपुस्तक विवाद पर राज्य का विपक्ष सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर हो रहा है। हालांकि, जारी विवाद के बीच राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने बयान जारी किया है। सीएम बोम्मई ने कहा कि पाठ्यपुस्तक समीक्षा के लिए नई समिति के गठन का कई सवाल ही नहीं उठता है। हमने पहले भी कहा है कि हमारी सरकार बसव पथ की सरकार है। सीएम ने आगे कहा कि हम उन संतों से चर्चा करेंगे जिन्होंने मुझे बसवन्ना से संबंधित वाक्यांशों के बारे में पत्र लिखे हैं। 

पहले की समिति ने भी दी थी यही राय
सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि जब 2015 में कांग्रेस सत्ता में थी, तब बरगुर रामचंद्र की समिति और हमारी ओर से बनाई गई समिति दोनों ने ही लगभग एक ही राय दी थी। केवल लिंग दीक्षा को लेकर एक अंतर है। जिन संतों की ओर से पत्र लिखे गए हैं, उनसे परामर्श किया जाएगा और सभी बातों की समीक्षा की जाएगी। बीते मंगलवार को सीएम भी सीएम बोम्मई ने पाठ्यपुस्तक विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा था कि इसकी समीक्षा पर आगे की कार्रवाई शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

क्या है विवाद?
राज्य में संतों के एक वर्ग का आरोप है कि सरकार की ओर से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए संशोधित कन्नड़ और सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में प्रसिद्ध समाज सुधारक बसवन्ना की शिक्षाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसे लेकर संतों ने सीएम बोम्मई को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा संतों ने कवि कुवेम्पु के राज्यगान का अपमान करने का भी आरोप लगाया है। राज्य में विपक्ष भी सरकार पर शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगा रहा है।

देर रात सीएम बोम्मई ने लिए फैसले
सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य के प्राथमिक शिक्षा मंत्री  बी सी नागेश के साथ शुक्रवार को देर रात बैठक की। इसके बाद सरकार ने रोहित चक्रतीर्थ की अध्यक्षता वाली पाठ्यपुस्तक संशोधन पैनल को भंग करने कर दिया है। सीएम ने आदेश दिया कि संशोधित पाठ्यपुस्तक में समाज सुधारक बसवन्ना के बारे में आपत्तिजनक बिंदुओं की समीक्षा की जाए। वहीं, सरकार ने साइबर सेल को आदेश ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुवेम्पु द्वारा लिखे गए राज्य गान (नादगीथे) से छेड़छाड़ कर के इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले शख्स की पहचान करने का आदेश  दिया है। 

पूर्व सीएम ने सरकार पर साधा निशाना
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं क्यों कर्नाटक सरकार अनावश्यक रूप से कई विवादास्पद मुद्दों को उठा रही है। जिस तरह से यह सरकार चल रही है, उससे मैं निराश हूं। राज्य में कई अन्य आम समस्याएं हैं लेकिन वे (सरकार) उन्हें छोड़ कर ऐसे मुद्दों को उठाती हैं। 

विस्तार

कर्नाटक में जारी पाठ्यपुस्तक विवाद पर राज्य का विपक्ष सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर हो रहा है। हालांकि, जारी विवाद के बीच राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने बयान जारी किया है। सीएम बोम्मई ने कहा कि पाठ्यपुस्तक समीक्षा के लिए नई समिति के गठन का कई सवाल ही नहीं उठता है। हमने पहले भी कहा है कि हमारी सरकार बसव पथ की सरकार है। सीएम ने आगे कहा कि हम उन संतों से चर्चा करेंगे जिन्होंने मुझे बसवन्ना से संबंधित वाक्यांशों के बारे में पत्र लिखे हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks