Stock Market: बाजार में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट, सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक टूटकर हुआ क्लोज


नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए सोमवार का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ है. निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स 56,500 से नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में दिनभर गिरावट जारी रही. खासतौर से बाजार बंद होने के ठीक पहले गिरावट तेज हुई और सेंसेक्स आज 1747.08 की गिरावट के बाद 56405.84 अंक पर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 531 अंकों की गिरावट के साथ 16,843 अंकों पर बंद हुआ है.

गिरावट के साथ ही खुला था बाजार
ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट व अन्‍य कारणों की वजह से बाजार पर सुबह से ही बिकवाली हावी रही.सेंसेक्‍स 1,197.86 अंकों की गिरावट से 56955.06 पर खुला, जबकि निफ्टी 348 अंक टूटकर 17,026 पर आ गया. एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े स्‍टॉक्‍स को जबरदस्‍त गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. सुबह NSE और BSE पर सभी सेक्‍टर्स में गिरावट रही.

ये भी पढ़ें: महंगाई के मोर्चे पर राहत, WPI जनवरी में घटकर 12.96% पहुंचा, जानिए क्या है WPI और कैसे मिलेगी आपको राहत

इन शेयरों में रही तेज गिरावट
सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई. एचपीसीएल का शेयर 4 फीसदी गिर गया. बीपीसीएल का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में 4.55 फीसदी की कमजोरी आई. दरअसल, पिछले करीब 75 दिन से इन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया है.

30 स्टॉक्स में से 29 शेयर लाल निशान पर हुए क्लोज
सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. मिड कैप स्मॉल कैप की भी तेज गिरावट आई. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 29 लाल निशान में तो केवल एयक शेयर हरे निशान में बंद हुआ. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर इकलौता टीसीएस रहा जो 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 3726 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला एचडीएफसी रहा जो 5,49 फीसदी गिरकर 2293 रुपये पर बंद हुआ है.

Tags: Stock market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks