कर्नाटक: कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने पर बिजनेस वुमेन ने उठाया ये खतरनाक कदम, पुलिस जुटी जांच में


नई दिल्‍ली. कर्नाटक (Karnataka) में मंगलुरु के मन्नागुड्डा इलाके में रहने वाली एक बिजनेस वुमेन सुमा सतीश ने अपने ही घर में आत्‍महत्‍या कर ली. शुरुआती पुलिस जांच (police investigation) के बाद अधिकारी ने बताया कि कैंसर (Cancer )  से पीड़ित होने के बाद से ही महिला परेशान थी. उसने बालकनी में लटक कर जान दे दी. वह अभिमान मेंशन अपार्टमेंट में रहती थी.

पुलिस ने बताया कि सुमा सतीश मंगलुरु मन्नागुड्डा में रहती थीं. उनके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वह भूमिका टेक्‍सटाइल्‍स की मालिक थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुमा सतीश,  सतीश पी के की पत्नी और पी के दूजा पुजारी की बहू हैं. व्यवसायी होने के साथ-साथ वह लायंस क्लब की सदस्य भी थीं. वह साड़ी के सहारे पंखे से लटकी मिली थी. कथित तौर पर, सुमा सतीश ने आधी रात को यह चरम कदम उठाया. हालांं‍कि सुबह सात बजे परिवार के एक सदस्य ने उसका शव लटका पाया था.

Tags: Cancer, Karnataka, Police investigation



Source link

Enable Notifications OK No thanks