Crypto मार्केट ने मारी पलटी, Bitcoin समेत सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में भारी नुकसान


Cryptocurrency मार्केट ने एक बार फिर से पलटी मार ली है और आज एक बार फिर से पूरा क्रिप्टोकरेंसी प्राइस चार्ट लाल रंग में रंगा दिख रहा है। वीकेंड में बढ़ोत्तरी करने वाले सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स आज फिर से बड़ी गिरावट के साथ नीचे आ गए हैं। इनमें बिटकॉइन और ईथर जैसी टॉप क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin एक बार फिर से 30 हजार डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) के नीचे आ गई है। बिटकॉइन की कीमत में आज लगभग 5 प्रतिशत से गिरावट आ गई है। ग्लोबल लेवल पर वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत 29,500 डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। वहीं, भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का प्राइस 31,622 डॉलर (लगभग 24.6 लाख रुपये) पर बना हुआ है। जो कि पिछले 24 घंटों में 3.33 प्रतिशत की गिरावट है। 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन का प्राइस 29,512 डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) पर चल रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 5.4 प्रतिशत की गिरावट है। CoinGecko के आंकड़े कहते हैं कि वीक टू डे परफॉर्मेंस में इसकी वैल्यू 7.1 प्रतिशत से नीचे आ गई है। Ether ने भी बिटकॉइन का अनुसरण किया और इसकी कीमत में बिटकॉइन के जितना ही नुकसान आज दर्ज हुआ है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक दिन पहले काफी मजबूती के साथ ट्रेडिंग में उतरी थी लेकिन उस उछाल को यह 24 घंटे तक बनाकर नहीं रख पाई। 

खबर लिखे जाने तक ईथर की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $1,863 (लगभग 1.4 लाख रुपये) पर थी। वहीं ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इसकी कीमत $1,757 (लगभग 1.35 लाख रुपये) थी। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 6.01 प्रतिशत की गिरावट आई है। गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन लाल रंग में हैं और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.85 प्रतिशत तक गिर गया है। Solana, Polygon, Litecoin, Uniswap और Avalanche में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। 

मीम क्रिप्टोकरेंसी Shiba Inu और Dogecoin की कीमत में भी दिन के दौरान गिरावट देखी गई। पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन 3.08 प्रतिशत की गिरावट के बाद $ 0.08 (लगभग 6.5 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, जबकि शीबा इनु का प्राइस $ 0.000011 (लगभग 0.000868 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 4.09 प्रतिशत कम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks