निर्यात में कामयाबी का सफर मार्च में भी रहा जारी, 20% बढ़त के साथ 42 अरब डॉलर के पार पहुंचा


नई दिल्ली. निर्यात के मोर्चे पर भारत की कामयाबी का सफर लगातार जारी है. मार्च 2022 में देश से हुए निर्यात में 20 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, इस दौरान आयात में भी 24 फीसदी की तेजी आई है जिस वजह से व्यापार घाटा काफी बढ़ गया है. सरकार की ओर से बुधवार को जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई है.

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में निर्यात एक साल पहले की तुलना में लगभग 19.76 फीसदी बढ़कर 42.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया. मार्च 2021 में 35.26 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. जबकि पूरे वित्त वर्ष (2021-22) में भारत ने रिकॉर्ड 417.81 अरब डॉलर का निर्यात किया

आयात भी 24 फीसदी बढ़ा
मार्च में आयात भी 24.21 फीसदी बढ़कर 60.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान देश ने 610.22 अरब डॉलर की वस्तुओं का आयात किया. यह इसके पिछले वित्त वर्ष (2020-21) से 54.71 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2021 में 394.44 अरब डॉलर का आयात हुआ था.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरः मोदी सरकार ने दिया एक और तोहफा, अब सस्ते में पूरा होगा घर का सपना

व्यापार घाटे में भी बढ़त
आंकड़ों के मुताबिक मार्च में व्यापार घाटा (Trade deficit) बढ़कर 18.51 अरब डॉलर हो गया, जो मार्च 2021 में 13.64 अरब डॉलर था. जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान व्यापार घाटे में 87.5 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. वित्त वर्ष 2022 में  192.41 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में देश को 102.63 अरब डॉलर व्यापार घाटा हुआ था.

Tags: Export, Import-Export, Indian export, Manufacturing and exports

image Source

Enable Notifications OK No thanks