किलर घरवाली-साली: गुड्डू के लिए धड़कता था दोनों का दिल, गूंगे पति को पहले पिलाई शराब, फिर तीनों ने बाग में किया काम तमाम


ख़बर सुनें

प्रेम संबंध में बाधक बनने पर महिला ने अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसका शव बाग के गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने बाग के गड्ढे से शव बरामद कर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक डिडौली कोतवाली के गांव ढकिया चमन निवासी रुखसाद कुरैशी (36) का निकाह करीब 14 साल पहले जनपद बिजनौर के गांव हथाई निवासी शमीमा के साथ हुआ था। रुखसाद बोलने में असमर्थ था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसके पांच बच्चे हैं। बीते रविवार को रुखसाद घर से लापता हो गया था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना डिडौली कोतवाली पुलिस को दी थी।

डिडौली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शक होने पर रुखसाद की पत्नी शमीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उसके साथ रहने वाली बहन चांदनी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दोनों बहनों के प्रेमी गुड्डू कुरैशी के साथ मिलकर रुखसाद की हत्या कर शव को आम के बाग में गड्ढे में दबाने की जानकारी दी।

दोनों बहनों को लेकर थाने से कुछ दूरी पर स्थित बाग में पुलिस पहुंची। वहां उनका प्रेमी गुड्डू पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुचैला कलां भी मिल गया। उनकी निशानदेही पर बाग के एक कोने में गड्ढे में दबे रुखसाद के शव को बाहर निकाला गया। डिडौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी गुड्डू, शमीमा, चांदनी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रविवार को ही हत्या कर शव गड्ढे में दबा दिया था

बछरायूं। रविवार की रात को ही गला दबाकर हत्या करने के बाद रुखसाद का शव बाग के एक कोने में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। शमीमा ने बताया कि गुड्डू ने एक मयूरी रिक्शा भेजकर रुखसाद को अपने साथ लेकर आने की बात कही थी। शमीमा बहाना बनाकर अपने शौहर व बहन चांदनी को लेकर बछरायूं के पास गुड्डू के पास आ गई।

गुड्डू इस बाग में नौकरी करता था। बाग को ग्राम चुचैला कलां निवासी एक व्यक्ति ने ठेके पर लिया हुआ है। शाम को रुखसाद को जबरन शराब पिलाई गई। नशा होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। शमीमा ने बताया कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की समस्या आने पर बाग के एक कोने में ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया गया था।

गुड्डू को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बछरायूं। पुलिस के आने की भनक पाकर गुड्डू बाग से भागने का प्रयास करने लगा। ग्राम चुचैला कलां से एक व्यक्ति ने फोन पर बाग में रहने वाले लोगों को फोन कर उसे पकड़ने का अनुरोध किया। बाग में रहने वाले लोगों ने गुड्डू को कस कर पकड़ लिया। कुछ ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुड्डू को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने इसके बाद उसकी पिटाई की तो उसके होश ठिकाने आ गए। शमीमा गुड्डू की दूर की रिश्तेदार थी और अक्सर फोन पर उससे बात करती थी। गुड्डू के कहने पर ही शमीमा ने अपनी बहन चांदनी को भी अपने पास बुला लिया था।

गुड्डू ने शमीमा व दो अन्य पर लगाया हत्या का आरोप

बछरायूं। गड्ढे में दबे रुखसाद का शव बाहर निकालने के लिए पुलिस ने गुड्डू को ही लगाया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद गुड्डू के चेहरे पर कोई शिकन नहीं तक नहीं थी। गुड्डू का आरोप था कि बाग में ही उसके साथ नौकरी करने वाले दो अन्य युवकों ने ही रुखसाद की हत्या की है। गुड्डू का कहना था कि शमीमा व चांदनी उन दोनों युवकों के साथ ही थीं और उन्होंने ही मिलकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार का कहना था कि गुड्डू के बयानों की भी जांच की जाएगी।

विस्तार

प्रेम संबंध में बाधक बनने पर महिला ने अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसका शव बाग के गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने बाग के गड्ढे से शव बरामद कर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक डिडौली कोतवाली के गांव ढकिया चमन निवासी रुखसाद कुरैशी (36) का निकाह करीब 14 साल पहले जनपद बिजनौर के गांव हथाई निवासी शमीमा के साथ हुआ था। रुखसाद बोलने में असमर्थ था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसके पांच बच्चे हैं। बीते रविवार को रुखसाद घर से लापता हो गया था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना डिडौली कोतवाली पुलिस को दी थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks