रियल ‘पुष्पा राज’ पर शिकंजा: चंदन तस्कर ने जमा कर रखी थी एक अरब की लकड़ी, अब संपत्ति हुई कुर्क


अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: आकाश दुबे
Updated Sat, 25 Jun 2022 05:34 PM IST

ख़बर सुनें

देश-विदेशों तक लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। तीन मंजिला आलीशान कोठियों को सील कर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए गए। इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डुगडुगी बजाकर इसकी मुनादी कराई। कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही।

नौ अगस्त 2020 की रात अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मोहल्ला हाशमी नगर स्थित अनवारी हवेली के गोदाम से 133 क्विंटल लाल और सफेद चंदन बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन तस्कर अरशद अली अंसारी, महमूद आलम अंसारी और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अमरोहा निवासी कमर अहमद अंसारी और उसका बेटा शाकिर उर्फ बंटी चंदन की लकड़ी तस्करी के मुख्य आरोपी पाए गए थे, जो गिरोह बनाकर देश-विदेशों तक चंदन की तस्करी करते थे।

प्रशासन ने छापेमारी के दौरान बरामद हुई चंदन की कीमत करीब एक अरब होने का दावा किया था। लाल और सफेद चंदन की काली कमाई से तस्कर कमर अहमद अंसारी ने दिल्ली और अमरोहा में आलीशान कोठियां खड़ी कर दी थीं। इस मामले में पुलिस ने कमर अहमद अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इस क्रम में डीएम बीके त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार की शाम करीब चार बजे तहसीलदार भूपेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा हाशमी नगर पहुंचे। यहां डुगडुगी बजाकर चंदन तस्कर कमर अहमद अंसारी की संपत्ति कुर्क होने की घोषण की।

इसके बाद हाशमी नगर और मोहल्ल नोगजा में उसकी आलीशान कोठियों को कुुर्क कर दिया। साथ ही दोनों कोठियों को सील कर संपत्ति कुर्क होने के नोटिस चस्पा कर दिए। कुर्की की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिहाजा से बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि चंदन तस्कर कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई है।

विस्तार

देश-विदेशों तक लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। तीन मंजिला आलीशान कोठियों को सील कर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए गए। इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डुगडुगी बजाकर इसकी मुनादी कराई। कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही।

नौ अगस्त 2020 की रात अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मोहल्ला हाशमी नगर स्थित अनवारी हवेली के गोदाम से 133 क्विंटल लाल और सफेद चंदन बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन तस्कर अरशद अली अंसारी, महमूद आलम अंसारी और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अमरोहा निवासी कमर अहमद अंसारी और उसका बेटा शाकिर उर्फ बंटी चंदन की लकड़ी तस्करी के मुख्य आरोपी पाए गए थे, जो गिरोह बनाकर देश-विदेशों तक चंदन की तस्करी करते थे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks