Road Accident in Shahjahanpur: नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस पलटी, हादसे में करीब 30 लोग घायल, सवार थे 80 यात्री


अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 19 Jun 2022 11:01 PM IST

ख़बर सुनें

शाहजहांपुर में रविवार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में करीब 80 लोग सवार थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हो गए हैं। उनमें से 11 गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोजा थाना क्षेत्र के गांव गुर्री स्थित टेढ़ी पुलिया के पास रविवार रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा है। अन्य घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। लखनऊ की तरफ से आ रही डबल डेकर बस में करीब 80 सवारी बैठी थीं। बस में सवार सभी यात्री गोंडा से लुधियाना जा रहे थे।

विस्तार

शाहजहांपुर में रविवार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में करीब 80 लोग सवार थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हो गए हैं। उनमें से 11 गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks