PHOTOS: थाने में एक साथ आत्मदाह करने पहुंच गईं चार महिलाएं, पुलिसकर्मियों के फूले हाथ-पांव, घंटों चला हंगामा


बागपत में एसपी कार्यालय पर मां और उसकी दो बेटियों सहित चार महिलाओं ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। महिलाओं ने हिलवाड़ी में एक शादी समारोह में फौजी की लाइसेंसी राइफल चोरी करने के शक में उनके पक्ष के युवक को यातनाएं देने के मुकदमे से गंभीर धाराएं हटाने का आरोप पुलिस पर लगाया।

केरोसिन डालते ही पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इससे काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस चारों को पकड़ कर कोतवाली ले आई और मामला शांत कराया। उधर, पुलिस ने चारों महिलाओं पर आत्मदाह की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बड़ौत के गुराना रोड की रहने वाली गुलफशा मंगलवार को अपनी बहन शबनम, मां मुन्नी व एक अन्य महिला राशिदा के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। चारों ने आत्मदाह करने के लिए अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने महिलाओं को किसी तरह पकड़ा गया। इससे काफी देर तक हंगामा होता रहा। 

 

कोतवाली और महिला थाना पुलिस भी पहुंच गई और चारों महिलाओं को अपने साथ थाने लेकर चली गई। महिला गुलफशा ने बताया कि नवंबर 2021 में हिलवाड़ी गांव में एक शादी समारोह में फौजी मनोज की लाइसेंसी राइफल चोरी हो गई थी। 

 

आरोप है कि राइफल चोरी करने के शक में फौजी ने अपने छह-सात साथियों संग मिलकर उसके भाई आस मोहम्मद का अपहरण कर यातनाएं दी थी। इसमें एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमे की सही विवेचना नहीं की और गंभीर धाराओं को हटा दिया है। इस मामले में पुलिस अब कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उधर, पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ आत्मदाह की कोशिश और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks