यूपी: घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारा, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पढ़ें पूरा मामला


अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Wed, 11 May 2022 12:23 PM IST

सार

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर-रजापुर में घुड़चढ़ी के दौरान कुछ युवकों ने दूल्हे के साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने दूल्हे को दौड़ाकर पीटा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर दोबारा घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कराई।

ख़बर सुनें

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर-रजापुर में घुड़चढ़ी के दौरान कुछ युवकों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और उसे दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। ऐसे हालात देख अनुसूचित समाज के लोगों ने घुड़चढ़ी बीच में ही बंद करा दी। हालांकि बाद में पुलिस ने सुरक्षा का भराेसा दिलाया और दोबारा रस्म पूरी की गई।

जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सचिन पुत्र जसवीर की मंगलवार को बरात जानी थी। सोमवार रात परिजन गांव में ही घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर रहे थे। आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारकर अभद्रता शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले टूटा रिश्ता: हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा पहुंचा और न बरात, पढ़ें क्या है माजरा

परिजनों ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने दूल्हे को दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। घुड़चढ़ी कार्यक्रम रोक दिया गया। महिलाओं ने शोर मचाया और सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बाद में सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने मेहमानों वहां से भिजवाया। इसके बाद मंगलवार सुबह घुड़चढ़ी की रस्म पूरी की गई। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है। घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट हो गई थी। मंगलवार को घुड़चढ़ी के बाद बरात रवाना हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार: गर्भवती प्रेमिका ने आधी रात को जूस मांगा, तो लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, 10 घंटे शव के साथ..

विस्तार

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर-रजापुर में घुड़चढ़ी के दौरान कुछ युवकों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और उसे दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। ऐसे हालात देख अनुसूचित समाज के लोगों ने घुड़चढ़ी बीच में ही बंद करा दी। हालांकि बाद में पुलिस ने सुरक्षा का भराेसा दिलाया और दोबारा रस्म पूरी की गई।

जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सचिन पुत्र जसवीर की मंगलवार को बरात जानी थी। सोमवार रात परिजन गांव में ही घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर रहे थे। आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारकर अभद्रता शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले टूटा रिश्ता: हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा पहुंचा और न बरात, पढ़ें क्या है माजरा

परिजनों ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने दूल्हे को दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। घुड़चढ़ी कार्यक्रम रोक दिया गया। महिलाओं ने शोर मचाया और सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बाद में सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने मेहमानों वहां से भिजवाया। इसके बाद मंगलवार सुबह घुड़चढ़ी की रस्म पूरी की गई। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है। घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट हो गई थी। मंगलवार को घुड़चढ़ी के बाद बरात रवाना हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार: गर्भवती प्रेमिका ने आधी रात को जूस मांगा, तो लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, 10 घंटे शव के साथ..



Source link

Enable Notifications OK No thanks