Amazon Fab Phone Fest का आखिरी दिन, महज 15 हजार में मिलेगा OnePlus का यह धाकड़ फोन


नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Fab Phone Fest चल रहा है जिसका आज आखिरी दिन है। इस दौरान कई फोन्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यहां मिल रहे एक टॉप ऑफर की जानकारी हम आपको दे रहे हैं जो OnePlus Nord 2 है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ 15,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं OnePlus Nord 2 पर मिल रहे इस ऑफर के बारे में।

OnePlus Nord 2 5G की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसे आप EMI भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 1,412 रुपये देने होंगे। फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ 14,900 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह फोन 15,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।

OnePlus Nord 2 5G के फीचर्स:
इसमें 6.43 इंच का Fluid AMOLED दिया गया है। इसमें 2400 x 1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 50MP+8MP+2MP AI सेंसर है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन OxygenOS 11.3 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें ड्यूल सेल 4500mAH लिथियम-आयन बैटरी दी गी है।

Oneplus nord 2

Source link

Enable Notifications OK No thanks