गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का, निफ्टी 17800 के नीचे


डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन  (16 सितंबर 2022, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336 अंक यानि कि 0.6 प्रतिशत गिरकर 59,598 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ  17,789 के स्तर पर खुला। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 सितंबर 2022, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 286.03 अंक बढ़कर 60,633 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.20 अंक की बढ़त के साथ 18,086 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 412.96 अंक यानि कि 0.68% गिरकर 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 126.35 अंक यानि कि 0.70% की गिरावट के साथ 17,877.40 के स्तर पर बंद हुआ था।  

image Source

Enable Notifications OK No thanks