काम की बात: खो गया है Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड! घर बैठे आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं कार्ड


नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ा है. अगर अचानक आपका एक्सिस बैंक (Axis Bank) का क्रेडिट कार्ड खो जाएं तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी वाले कार्ड में तो पिन की जरूरत भी नहीं होती है. ऐसे में आपको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने की प्रकिया पता होनी चाहिए. आप कई तरीके से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.

SMS के जरिए भी ब्लॉक होता है एक्सिस कार्ड
खास बात है कि आप एक एसएमएस के जरिए भी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं. यह मैसेज भेजना बहुत आसान है. अपने कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, BLOCK XXXX को 5676782 पर भेजें. यहां XXXX आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिट हैं. क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- Card Tokenization: आरबीआई का बड़ा फैसला, कार्ड टोकेनाइजेशन की डेडलाइन 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ाई

Axis Mobile App ऐप के जरिए- 
एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप में आपको Banking पर क्लिक करना होगा, अब Services ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Credit Card पर जाएं. अगली स्क्रीन पर आपको Block & Replace Card चुनना होगा. इसके बाद कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दें.

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए- 
सबसे पहले एक्सिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में Login करें. यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और Account पर जाएं. इसके बाद My Cards और फिर More Services में जाकर कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की है योजना, फैसला लेने से पहले जान लें ये बातें

कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन जरूरी नहीं
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

Tags: Axis bank, Credit card, Tips and Tricks

image Source

Enable Notifications OK No thanks