रिसर्च : डेल्टा वैरिएंट से दूसरी बार संक्रमण के कम असर की गारंटी नहीं, वैज्ञानिकों ने ऐसे लगाया पता


परीक्षित निर्भय, अमर उजाला, नई दिल्ली। 
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 18 Mar 2022 05:22 AM IST

सार

देश के सात राज्यों के 28 जिलों में कोरोना संक्रमण अभी भी सर्वाधिक है। इनमें केरल और मिजोरम के सबसे ज्यादा जिले शामिल हैं। इन दोनों राज्यों को मिलाकर 20 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से कहीं अधिक है। 57 हजार की आबादी वाला मिजोरम का लुंगलेई जिला में बीते एक सप्ताह के दौरान 36% से अधिक संक्रमित मिले हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : pixabay

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

दूसरी बार किसी व्यक्ति को डेल्टा वैरिएंट होने पर जरूरी नहीं कि पहली बार में बनी एंटीबॉडी उसके शरीर में कोविड-19 के प्रभाव को कम करेगी। भारतीय वैज्ञानिकों के हाल ही में किए गए एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। स्विट्जरलैंड के मेडिकल जर्नल वायरस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीज में दूसरी बार प्रभाव हल्का होने की कोई गारंटी नहीं है। 

न ही पहली बार संक्रमित होने के बाद हर किसी के शरीर में एंटीबॉडी विकसित होती है। चूहों पर जब वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया तो तीन माह बाद उनमें आए बदलाव की जांच की गई। पता चला कि दूसरी बार संक्रमित होने पर भी कोरोना का असर गंभीर हो सकता है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव के अनुसार कोरोना वायरस के बारे में अभी भी वैज्ञानिक तौर पर काफी कुछ जानकारी लेना बाकी है। 

डेल्टा और ओमिक्रॉन, दो बड़े वैरिएंट इस समय देश में देखने को मिल रहे हैं। एक अध्ययन में 17 सीरियाई चूहों को डेल्टा से संक्रमित किया गया। तीन महीने बाद उन्हें फिर से कोरोना के दूसरे म्यूटेशन से संक्रमित कराया गया। इनमें से 12 चूहों में संक्रमण का असर विभिन्न अंगों में दिखाई दिया। साथ ही उनके वजन में भी कमी देखी गई।

सात राज्यों के 28 जिलों में सबसे अधिक फैला कोरोना

देश के सात राज्यों के 28 जिलों में कोरोना संक्रमण अभी भी सर्वाधिक है। इनमें केरल और मिजोरम के सबसे ज्यादा जिले शामिल हैं। इन दोनों राज्यों को मिलाकर 20 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से कहीं अधिक है। 57 हजार की आबादी वाला मिजोरम का लुंगलेई जिला में बीते एक सप्ताह के दौरान 36% से अधिक संक्रमित मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 10 से 16 मार्च के बीच सात राज्य अंडमान निकोबार, अरुणांचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, मिजोरम, नागालैंड और राजस्थान के 28 जिलों में संक्रमण 10% से अधिक मिला है। वहीं 12 जिलों में पांच से 10 तथा बाकी जिलों में % से नीचे है, जो डब्ल्यूएचओ के अनुसार नियंत्रण में हैं।

24 घंटे में 2,539 नए मामले, 60 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते  एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,539 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 60 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 5,16,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में 4,491 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,24,54,546 मरीज ठीक हो चुके हैं।  सक्रिय मामलों की संख्या 30,799 है। दैनिक संक्रमण दर 0.35% दर्ज की गई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks