लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 714 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 546 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,366 के स्तर पर खुला. एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने भी 166 अंक या 0.95 फीसदी फिसलकर 17,227 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 220.65 अंक यानी 1.27 फीसदी की कमी के साथ 17,171.95 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को 874 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,911.68 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 256.05 अंक यानी 1.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17,392.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

आईपीओ लाने की तैयारी में साह पॉलीमर्स, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

उदयपुर की कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए हैं.

रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड किया तय

मल्टी-स्पेशियल्टी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. कंपनी ने अपने 1,581 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. कंपनी का आईपीओ 27 अप्रैल को खुलेगा. निवेशक 29 अप्रैल, 2022 तक इश्यू को सब्सक्राइब कर पाएंगे.

Tags: Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks