Multibagger stock : इस शेयर ने दिया जबरदस्‍त मुनाफा, दो साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 11 लाख


नई दिल्‍ली. कोविड-19 ने विश्‍वभर के शेयर बाजारों में मंदी रही, लेकिन भारतीय बाजार (Share Market) ने पिछले दो सालों में शानदार मुनाफा दिया है. इससे मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger stock) की लिस्‍ट भी काफी लंबी हो गई है. टाटा एलेक्‍सी के शेयर (Tata Elxsi Share) ने भी अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है और यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक बन गया है. पिछले दो वर्षों में यह शेयर 639 रुपये से 7045 रुपये तक पहुंच गया है.

पिछले महीने, टाटा एलेक्‍सी में गिरावट आई थी और इसकी कीमत 7603 से 7045 रुपये पर आ गई थी. पिछले 6 महीनों में यह एनएसई पर 5009.30 से 7045 रुपये (Tata Elxsi Share Price) पर पहुंच गया. इस तरह यह इस अवधि में 40 फीसदी की बढोतरी हुई है. वार्षिक आधार पर 2022 में इस शेयर ने 20 फीसदी की छलांग लगाई है और यह 5893.65  रुपये से 7045 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :  राकेश झुनझुनवाला का ये स्टॉक बना ब्रोकरेज हाउस की पहली पसंद, जानिए टार्गेट प्राइस

ऐसे चढ़ा शेयर

पिछले एक साल में टाटा एलेक्‍सी का यह शेयर 160 फीसदी चढ़कर 2696.95 से 7045 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. एनएससी पर यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 27 मार्च 2020 को 639.10 रुपये के स्‍तर पर था और यह शेयर 9 मार्च 2022 को यह 7045 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह दो साल की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों के 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें :  Petrol Diesel Prices Today: मतगणना से पहले यूपी में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पंप पर पहुंचने से पहले चेक करें नया रेट

समझें मुनाफे का गणित

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले टाटा एलेक्‍सी शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे तो वो अब 92,000 रुपये बन गए हैं. अगर किसी इन्‍वेस्‍टर ने 6 महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाये हैं तो वे अब 1.40 रुपये बन चुके हैं.अगर किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरूआत में टाटा इलेक्‍सी के शेयर खरीदने में 1 लाख रुपये खर्च किए हैं, तो वह पूंजी अब 2.60 लाख रूपये हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस स्‍टॉक में एक लाख रुपये लगाए थे तो वे अब 11 लाख रुपये बन चुके हैं.

Tags: Multibagger stock, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks