बाजार गिरा, पर खूब चढ़ा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल होटल इंडस्ट्री का शेयर!


नई दिल्‍ली. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को कमाई वाले शेयर चुनने में महारत हासिल है. यही कारण है कि हर निवेशक उनके पोर्टफोलियो में दिलचस्‍पी रखता है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolios) के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्‍स के शेयर (Indian Hotels Share) ने भी लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. इस स्‍टॉक का चक्रवृद्धि औसत वृद्धि दर (CAGR) की बात करें तो पिछले 20 साल में यह 15% रहा है.

बुधवार 29 जून को भी इस शेयर में तेजी नजर आ रही है और यह करीब एक फीसदी तेजी के साथ 231.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 6.67 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इंडियन होटल्‍स के शेयर का 52 वीक हाई 268.95 रुपये है और इसका 52 सप्‍ताह का निम्‍नतम स्‍तर 129.01 रुपये है.

ये भी पढ़ें-  Multibagger Stock : ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है यह स्‍टॉक, सालभर में 1 लाख के बना दिए 10 लाख रुपये

इंडियन होटल्‍स दे रहा है अच्‍छा मुनाफा

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन होटल्‍स के शेयर पिछले एक महीने से दबाव में है. इस दौरान इसमें 2.75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 27 फीसदी रिटर्न दिया है और यह 181.95 रुपये से बढ़कर 231.20 रुपये पर पहुंच गया है. अगर हम बात ईयर टू डेट की करें तो साल 2022 में यह शेयर अब तक 25.65 फीसदी चढ़ चुका है. साल की शुरुआत में इसका भाव 184.05 रुपये था. एक साल में इस शेयर ने 67 फीसदी तेजी दर्ज की है. 29 जून 2021 को इंडियन होटल्‍स के शेयर का रेट 138.13 रुपये था.

लॉन्‍ग टर्म में भी इस शेयर ने निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा दिया है और यह शेयर पांच साल में 89 फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह दस साल में इस शेयर ने 335 फीसदी रिटर्न दिया है तो 20 साल इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1562 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें-  IPO का बढ़ता क्रेज! कमर कस लें निवेशक, और 52 कंपनियों के आईपीओ आएंगे, मई तक हुआ 40,311 करोड़ का निवेश

राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

मार्च 2022 तिमाही  के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने इंडियन होटल्‍स में निवेश किया है. राकेश झुनझुनवाला के पास जहां 1,57,29,200 शयेर या 1.11% हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1,42,87,765 शेयर या 1.01% हिस्सेदारी है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Rakesh Jhunjhunwala, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks