अश्विन के लिए कोई ऑफ डे नहीं… फ्लाइट में खेल रहे थे शतरंज…चहल ने पूछा- ‘May I come in’, मिला मजेदार जवाब


नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का क्वालिफायर 1 (GT vs RR Qualifier 1) मुकाबला मंगलवार (24 मई) को कोलकाता के ऐतिहासिक ईंडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फ्लाइट के अंदर टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शतरंज का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अश्विन खाली समय में शतंरज का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वह पूरी तरह से शतरंज में विपक्षी टीम को मात देने में व्यस्त हैं. फ्लाइट के अंदर शतरंज का कौशल दिखा रहे अश्विन का विपक्षी उनका साथी खिलाड़ी बना हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने आर अश्विन को टैग करते हुए हंसते हुए इमोजी को अपलोड करते हुए वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘ आर अश्विन के लिए कोई ऑफ डे नहीं.’

यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेटर का दिखा कूल अंदाज… पेरिस में फैमिली संग मना रहा छुट्टियां, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं VIRAL

‘यॉर्कर’ की काट ढूंढने ‘गुरु’ लसिथ मलिंगा की शरण में पहुंचा बल्लेबाज, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया VIDEO

अश्विन के इस वीडियो को देखकर राजस्थान रॉयल्स के साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हंसते हुए इमोजी के साथ कॉमेंट किया, ‘ क्या मैं आ सकता हूं?’ इसपर अश्विन ने दो हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, ‘ नहीं.’ इससे पहले अश्विन को यशस्वी जायसवाल को कोचिंग देते हुए देखा गया था.

r aswhin, ravichandra ashwin, ravichandra ashwin plays chess, ravichandra ashwin chess in flight, ravichandra ashwin playing chess in flight, r ashwin busy in chess in flight, gt vs rr qualifier 1, ipl 2022, ipl, ipl 15, rajasthan royals bowler r ashwin, all rounder r ashwin, leg spinner yuzvendra chahal, आर अश्विन, आईपीएल, अश्विन शतरंज, आईपीएल 2022

चहल ने अश्विन के कुछ यूं लिए मजे.

अश्विन ने आईपीएल 2022 में गेंद के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचाया है. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर राजस्थान रॉयल्स टीम में अपनी भूमिका निभाई है. आईपीएल के 15वें सीजन में 14 मैचों में अश्विन ने 146. 30 के स्ट्राइक रेट से कुल 183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 30.50 की रही है. आर अश्विन ने आईपीएल के इस सीजन 14 मैचों में 7.14 की इकॉनोमी से कुल 11 विकेट चटकाए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बार पिंच हिटर की भूमिका भी अदा कर चूके हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, R ashwin, Rajasthan Royals, Ravichandran ashwin, Yuzvendra Chahal



image Source

Enable Notifications OK No thanks