इन AC को चलाने के लिए नहीं पड़ेगी बिजली की जरूरत, हर महीने होगी करीब 4,000 रुपये की बचत


नई दिल्ली। Solar Air Conditioners: गर्मियां अपने चरम पर आ चुकी हैं। इस मौसम में पूरी तरह से राहत सिर्फ AC ही दे सकता है। जहां इस मौसम में कूलर और पंखे भी फेल हो जाते हैं वहीं, सिर्फ एयर कंडीशनर (AC) ही काम आता है। लेकिन कई लोगों को लगता है कि AC खरीदना जी का जंजाल है। क्योंकि पहले तो AC खरीदे के पैसे दो और फिर बिजली का खर्च भी झेलो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे आप AC भी खरीद लेंगे और आपका बिजली का बिल भी नहीं आएगा। फिर चाहें आप AC कितना भी चला लें।

भारतीय बाजार में पिछले काफी समय से सोलर AC आ चुके हैं। ये बिजली से नहीं बल्कि सोलर पावर से चलते हैं। ये प्लेट सूरज से एनर्जी लेते हैं और फिर AC चलाने में मदद करते हैं। इनकी बैटरी सूरज की रोशनी से ही चार्ज हो जाती है। हालांकि, देखा जाए तो सोलर AC की कीमत नॉर्मल AC से काफी ज्यादा है लेकिन एक बार का इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको कभी भी बिजली का बिल नहीं देना होगा। तो चलिए जानते हैं मार्केट में मौजूद सोलर AC के बारे में।

SINFIN 1.5 Ton Solar PCU Split Inverter AC:
यह 1.5 टन का है और कूलिंग के लिए ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देता है। इसे सौर ऊर्जा और बिजली ग्रिड दोनों पर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह बहुत कम वाट क्षमता लेता है और अन्य AC की तुलना में बिजली की खपत बचाता है। इस पर 1 साल की कम्प्लीट प्रोडक्ट वारंटी दी जा रही है। वहीं, 5 साल की PCB मेन बोर्ड वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है।

Split Metallic Teramax Solar Air Conditioner:
इसकी कैपेसिटी 2 टन तक की है। इसकी पैनल पावर 300 W,325 W है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 65,000 रुपये है। ग्रिड सिस्टम के साथ 100 फीसद की सेविंग होगी और इसके साथ 2 साल की गारंटी दी जा रही है। वहीं, यह मौसम की स्थिति के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है। इसमें नई तकनीक दी गई है जो AC/DC ड्यूल पावर सप्लाई है।

Apna Plastic/Fibre SWAY20 Solar Air Conditioner:
यह सोलर AC 2 टन कैपेसिटी के साथ आता है। इस AC में 48/220 वोल्टेज दी गई है। यह एक प्लास्टिक फाइबर स्प्लिट AC है। इसकी कीमत 52,135 रुपये है। यह 80 फीसद तक बिजली की सेविंग करती है।

4,000 रुपये तक की बचत:
मान लीजिए कि आपके पास 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी है। यह AC 1490 वाट बिजली प्रति घंटे से खपत करता है। यूनिट के हिसाब से देखा जाए तो हर घंटे 1.5 यूनिट की खपत होती है। ऐसे में अगर आप AC 12 घंटे चलाएंगे तो 18 यूनिट की खपत होगी। करीब 7.50 रुपये प्रति यूनिट की दर के हिसाब से हर दिन का बिल 135 रुपये आता है जो हर महीने के हिसाब से लगभग 4,000 रुपये होता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks