धड़ल्ले से बिक रहे ये Smart TV! 45,000 रुपये तक गिरी 43 इंच और 55 इंच वाले टीवी की कीमत


नई दिल्ली। Amazon Fab TV Fest: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Fab TV Fest का आयोजन किया गया है। यह सेल 25 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कई बड़ी और छोटी स्क्रीन वाले टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां से महंगा टीवी सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप अपने लिए 43 इंच या फिर 55 इंच का टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। यहां हम आपको तीन टेलिविजन्स की जानकारी दे रहे हैं जो 43 इंच और 55 इंच की स्क्रीन के साथ आते हैं और इन्हें 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में।

Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV X43: इस टीवी की कीमत वैसे तो 42,999 रुपये है लेकिन इसे 33 फीसद के डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 14,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध है। EMI ऑफर की बात करें तो यूजर्स 1,365 रुपये हर महीने देकर इस टीवी को घर ला सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह टीवी 43 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आता है। यह Android TV 10 पर काम करता है और 30 वॉट साउंड आउटपुट के साथ आता है।

Vu 139cm (55inches) Cinema TV Action Series 4K Ultra HD LED Smart Android TV 55LX:
यह टीवी 55 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। वैसे तो इसकी कीमत 85,000 रुपये है। लेकिन इसे 53 फीसद डिस्काउंट के साथ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर पूरे 45,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। EMI ऑफर की बात करें तो यूजर्स 1,883 रुपये हर महीने देकर इस टीवी को घर ला सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह टीवी 55 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन Ultra HD है। इसमें 100 वॉट का फ्रंट साउंड बार दिया गया है।

Samsung 108 cm (43 inches) Crystal 4K Series Ultra HD Smart LED TV UA43AUE60AKLXL: इस टीवी को 16,910 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 35,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 52,900 रुपये है। इसे आप EMI के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,694 रुपये हर महीने न्यूनतम देने होंगे। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह Ultra HD Smart LED TV है जो 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट दिया गया है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks