35 पैसे के इस शेयर ने दिया 2 लाख फीसदी का रिटर्न, 6 महीने में 30,000 रुपए बने 7 करोड़


नई दिल्ली . अगर हम आपसे कहें कि 6 महीने के अंदर आपका 30,000 रुपया 7 करोड़ रुपए में बदल सकता था तो क्या विश्वास करेंगे? अधिकांश लोग इसे हवाई बातें कहकर खारिज कर देंगे. लेकिन ऐसा स में हुआ है. हम बात कर रहे हैं एनएसई पर सूचीबद्ध एक ऐसे शेयर की जिसने अपने निवेशकों को 6 महीने में 2 लाख प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

इस शेयर का नाम है एसईएल मैन्युफैक्चरिंग. इस शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 2.46 लाख फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. इस शेयर की तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वैश्विक भू-राजनैतिक उठापठक के बीच बाकी शेयर डामाडोल चल रहे हैं ऐसे में एसईएल लगातार कई सत्रों में अपर सर्किट को हिट करता रहा है. शुक्रवार को भी यह शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें- बीते वित्त वर्ष स्मॉलकैप शेयरों ने किया मालामाल, इस साल कैसी रहेगी इनकी चाल, जानें एक्सपर्ट्स की राय

35 पैसे से दौड़ लगाकर 860 के पार पहुंचा
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपन  के शेयर छह महीने पहले एनएसई पर 35 पैसे (27 अक्टूबर 2021 का बंद भाव) के थे. जबकि 1 अप्रैल 2022 को बाजार बंद होने तक ये शेयर 862.25 रुपए पर पहुंच गए। इस दौरान इस मल्टीबेगर शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 246,257.14 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल 2022 में साल-दर-तिथि (YTD) के हिसाब से यह शेयर 44.40 रुपए (3 जनवरी 2022 का बंद भाव) से बढ़कर 862.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यानी इस साल भी कंपनी ने निवेशकों को 1,842 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, अगर बात पिछले एक महीने की करें तो इस शेयर ने 165.10% की रफ्तार से दौड़ लगाई है.  इससे पिछले महीने 3 मार्च को कंपनी के शेयरो की कीमत 325.25 रुपए थी.

निवेशक बन गए करोड़पति

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 35 पैसे रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 30 हज़ार रुपए लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 7.39 करोड़ रुपए हो गई होती। वहीं, इस साल 2022 में यदि किसी निवेशक ने 44.40 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर इसमें 30 हजार रुपए लगाए होते तो आज यह बढ़कर 5.82 लाख रुपए हो गए  होते.

ये भी पढ़ें- गैस के दाम बढ़ने से ओएनजीसी की आय 200 अरब रुपए से ज्यादा बढ़ेगी, समझिए पूरा नफा-नुकसान

क्या है कंपनी का कारोबार
कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल के बिज़नेस में है. यह टावल व अन्य गारमेंट्स का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. इसका कॉर्पोरेट ऑफिस लुधियाना में है.

Tags: Multibagger stock

image Source

Enable Notifications OK No thanks