संचार मंत्रालय के अधीन आने वाले इस विभाग ने निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


​​Department of Telecommunication Jobs 2022: संचार मंत्रालय (Ministry of Communication) के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) में सलाहकार के पद के लिए भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी हुई है. इस भर्ती अभियान के तहत 5 रिक्तियों को भरा जाना है. इच्छुक अभ्यर्थी (Applicant) इन पदों के लिए आवेदन (Apply) 28 फरवरी तक कर सकते हैं.

​​डीओटी भर्ती रिक्ति 2022 विवरण
अधिसूचना (Notification) के अनुसार शिलांग (Shillong) में तीन, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक और मिजोरम (Mizoram) में एक पद को भरा जाएगा.

​​डीओटी भर्ती 2022 पात्रता

  • उम्मीदवारों को सीडीए स्केल (CDA Scale) से 7वीं सीपीसी के लेवल 7/लेवल 8 के मूल ग्रेड या आईडीए स्केल में समकक्ष के साथ सेवानिवृत्त (Retired) होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को दूरसंचार/ आईटी/ प्रसारण (Telecommunications/ IT/ broadcasting)के क्षेत्र में कार्य अनुभव (Experience) होना चाहिए.

​​डीओटी भर्ती आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

​​डीओटी वेतन विवरण 2022
जारी अधिसूचना के अनुसार शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवारों को बोर्ड के वेतन दिशा निर्देशों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.

​​दूरसंचार विभाग चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) चयन बोर्ड के मानदंडों पर आधारित होगा.

​​डीओटी भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन

  • ​​चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dot.gov.in पर जाएं.
  • चरण 2: होम पेज पर अधिसूचना लिंक (Notification Link) खोजें.
  • चरण 3: एप्लिकेशन डाउनलोड (Download) करें या.
  • चरण 4: आवेदन का निर्धारित प्रारूप को भरें.
  • चरण 5: आवेदन अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिसूचना में दिए गए पते पर भेजें.

​यहां निकलीं है विभिन्न पदों पर भर्ती, देखें आवेदन के लिए जरुरी योग्यता

​हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks