बंपर कमाई करा रहा ये शेयर! 29 रुपये से ₹7,148 पर पहुंचा स्टॉक, निवेशकों के 1 लाख बन गए 2.45 करोड़, क्या आपके पास है?


नई दिल्ली. शेयर बाजार में मौजूद कुछ शेयर इस साल भी निवेशकों की बंपर (stock return) कमाई करा रहे हैं. अगर आप भी ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल (stock return) कर दिया. इस स्टॉक का नाम है बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance share).

इस स्टॉक ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को करोड़ों का फायदा कराया है. बजाज ग्रुप (Bajaj Group) का यह स्टॉक NSE पर 11 फरवरी 2010 को 29.18 रुपये से बढ़कर 4 फरवरी 2022 को 7,148 रुपये के भाव पर पहुंच गया. करीब 12 सालों में इस शेयर ने 24,400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें: अपनी बेटी के लिए तैयार करें 50 लाख का फंड, सिर्फ 7 साल तक करना होगा निवेश, जानिए क्या है स्कीम?

शेयर प्राइज में कितना आया उतार चढ़ाव
पिछले एक महीने से नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का यह शेयर बिकवाली के दबाव में है. इस अवधि में यह स्टॉक करीब 7,750 रुपये से गिरकर 7,148 रुपये के भाव पर आ गया है. इस दौरान इसमें 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले 6 महीनों में बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 6,225 रुपये से बढ़कर 7,148 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. इस दौरान इसमें 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.

5 साल में 1090 रुपये से 7148 रुपये पर पहुंचे शेयर के भाव
पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 5,500 रुपये से बढ़कर 7,148 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. जिससे इसके शेयरहोल्डर्स को 30 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसी तरह, पिछले 5 सालों में बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत 1,090 रुपये से 7,148 रुपये के स्तर तक बढ़ गई है. इस अवधि में 575 फीसदी की तेजी आई है.

12 साल में 245 गुना का इजाफा
इसी तरह, पिछले 10 सालों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक दशक में करीब 90 गुना की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 79.20 रुपये से बढ़कर 7,148 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले 12 सालों में स्टॉक करीब 245 गुना बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today, 07 Feb 2022: महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स

निवेशकों के 1 लाख बन गए 2.45 करोड़
अगर कोई निवेशक 1 साल पहले बजाज ग्रुप में के इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 1.29 लाख रुपये हो जाते. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये 6.75 लाख रुपये हो जाते. हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया होता और इस अवधि तक निवेश को बनाए रखता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 90 लाख लाख हो गए होते. जबकि पिछले 12 साल में, 1 लाख का निवेश 2.45 करोड़ रुपये हो गए होते.

Tags: Multibagger stock, Stock return, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks