Multibagger stocks: 50 रुपए से कम के इस शेयर ने 1 लाख रुपए को 70 लाख बना दिया, क्या आपके पास है?


Multibagger stocks : शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है. अगर आपका कोई निवेश वाला शेयर मल्टीबैगर निकल जाता है तो निवेशक की बल्ले बल्ले हो जाती है. हालांकि ऐसे शेयरों में निवेश करने वालों के लिए धैर्य सबसे जरूरी है. अगर कोई निवेशक किसी अच्छे स्टॉक में शॉर्ट टर्म में किसी उतार-चढ़ाव से घबराए बिना लंबे समय तक इसमें टिका रहता है तो निश्चित तौर पर इसको फायदा होता है.

लंबी अवधि तक किसी निवेश में बने रहना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है यह जानने के लिए आपको Rajratan Global का शेयर इस बात का जबरदस्त उदाहरण है . बीएसई पर Rajratan Global के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. 2021 का यह मल्टीबैगर स्टॉक 39.11 रुपये (बीएसई पर 30 जनवरी 2015 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 2620.45 रुपये ( 28 जनवरी 2022 की क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर ) पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस स्टॉक में करीब 6600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक महीने में 30 फीसदी का रिटर्न 
पिछले 1 महीने में Rajratan Global का शेयर 2027 रुपये से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशको को करीब 30 फीसदी की रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2252 रुपये से बढ़कर 2620.40 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में यह शेयर 16 फीसदी भागा है. वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने शेयरधारको को 375 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें- LIC IPO: एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ में कितना और कैसे मिलेगा फायदा, जानिए क्या करना होगा

इसी तरह पिछले 5 साल में यह मल्टीबैगर शेयर 263.79 रुपये के भाव से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है. 5 साल में इस शेयर ने 900 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 7 साल में Rajratan Global Wire का शेयर 6600 फीसदी की उछाल भरते हुए 39.11 रुपये से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है.

सात साल में शानदार रिटर्न 
अगर इस स्टॉक की अब तक की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1 लाख रुपये आज 1.30 लाख रुपये मिल रहे होते. वहीं अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.16 लाख रुपये मिल रहे होते जबकि किसी ने 1 लाख रुपये 1 साल पहले लगाए होते तो आज उसको 4.75 लाख रुपये मिल रहे होते.

इसी तरह अगर किसी ने निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो और वह इस शेयर में अब तक बना रहता तो आज उसके 1 लाख रुपये 10 लाख रुपये हो गए होते. वहीं किसी निवेशक ने 7 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 67 लाख रुपये मिल रहे होते.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock return, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks