2 रुपये से कम के इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए 17 करोड़ रुपये से ज्यादा


स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) है। बालाजी एमाइंस के शेयर पिछले कुछ साल में 1.69 रुपये से बढ़कर 3,000 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1,30,000 पर्सेंट से भी ज्यादा रिटर्न लोगों को दिया है। बालाजी एमाइंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5,220 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2,361.30 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 17 करोड़ रुपये से ज्यादा

बालाजी एमाइंस के शेयर 19 अक्टूबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.69 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2022 को बीएसई में 2,924 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 19 अक्टूबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 17.30 करोड़ रुपये होता। यानी, कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाला व्यक्ति आज की तारीख में मालामाल हो गया होता। बालाजी एमाइंस का मार्केट कैप 9,475 करोड़ रुपये के करीब है। 

यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि अचानक पेटीएम के शेयर को खरीदने की मच गई होड़, कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी

संबंधित खबरें

43 रुपये से 3,000 रुपये पर पहुंचा कंपनी का शेयर

बालाजी एमाइंस के शेयर 16 मई 2014 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 43.10 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2022 को बीएसई में 2,924 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 6,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 16 मई 2014 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 67.84 लाख रुपये होता। यानी, कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने पर सीधे 66 लाख रुपये से अधिक का फायदा होता। 

यह भी पढ़ें- 9 रुपये के इस शेयर पर जमकर लगा दांव, शानदार तिमाही नतीजों के बाद आज 15% तक चढ़ गए भाव



Source link

Enable Notifications OK No thanks