इस दिग्‍गज निवेशक ने 5 स्‍टॉक्‍स में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, एक साल से दे रहे हैं मल्‍टीबैगर रिटर्न


नई दिल्‍ली. चौथी तिमाही (Q4 2022) में शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. यही कारण है शेयर मार्केट के बड़े खिला‍डियों ने इस तिमाही में अपने पोर्टफोलियों में काफी बदलाव किए हैं. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), आशीष कचोलिया और डॉली खन्‍ना जैसे दिग्‍गज निवेशकों ने जनवरी से मार्च के दौरान जहां कुछ स्‍टॉक्‍स में अपनी हिस्‍सेदार बढ़ाई है वहीं कुछ में कम की है.

मशहूर निवेशक डॉली खन्‍ना ने भी चौथी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो (Dolly Khanna portfolio) में काफी बदलाव किए हैं. उन्‍होंने कम से कम पांच ऐसे स्‍टॉक्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है, जिन्‍होंने पिछले एक साल में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. आइये जानते हैं कि डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में हुआ है क्‍या बदलाव-

ये भी पढ़ें : HDFC Bank Millennia Debit Card: ई-वॉलेट में मनी लोड करने पर भी पाएं 1% कैशबैक, जानिए अन्य फीचर्स

नितिन स्‍पीनर्स (Nitin Spinners) 
पिछले एक साल से मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहे नितिन स्‍पीनर्स के स्‍टॉक में भी डॉली खन्‍ना ने मामूली हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. चौथी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डॉली खन्‍ना के पास 9,93,016  शेयर नितिन स्‍पीनर्स के हैं. वहीं तीसरी तिमाही में उनके पास 9,64,373  शेयर्स थे. नितिन स्‍पीनर्स के स्‍टॉक में पिछले एक साल में 244 फीसदी का उछाल आया है और यह शेयर 79.75 से  274.45 रुपये पर पहुंच गया है.

बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) 
कंपनी द्वारा चौथी तिमाही के जारी आंकड़ों के अनुसार डॉली खन्‍ना की इस मल्‍टीबैगर शेयर में 1.79 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. डॉली खन्‍ना के पास कंपनी के 3,20,292 शेयर हैं. दिसंबर तिमाही में डॉली खन्‍ना के पास बटरफ्लाई अप्‍लायंसेज के 2,56,792 शेयर य 1.44 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. पिछले एक साल में कपंनी का शेयर 130 फीसदी उछल चुका है और यह 600 रुपये से बढ़कर 1406 रुपये का हो चुका है. वर्ष 2022 में इस शेयर में 16 फीसदी का उछाल आ चुका है.

सिमरन फार्म (Simran Farms)
यह भी एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है. सिमरन फॉर्म में चौथी तिमाही में डॉली खन्‍ना ने करीब 0.29 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. उन्‍होंने जनवरी से मार्च अवधि के दौरान सिमरन फॉर्म के 11,000 शेयर और खरीदें हैं और अब उनके पास कंपनी के 77,135  शेयर या 2.03 फीसदी हिस्‍सेदारी है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 121.65 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. हालांकि, जनवरी, 2022 के बाद से इस शेयर में अब तक 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

अजंता सोया (Ajanta Soya) 
मार्च 2022 क्‍वार्टर में डॉली खन्‍ना के पास अजंता सोया के 2,34,666 शेयर या 1.46 फीसदी हिस्‍सेदारी है. वहीं दिसंबर तिमाही में खन्‍ना के पास 1,78,500 शेयर थे. इस तरह वित्‍तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे उन्‍हेांने 56,166 और खरीदे हैं. पिछले एक साल में अजंता सोया के शेयरों ने अपने निवेशकों को 224 फीसदी रिटर्न दिया है. सोमवार, 18 अप्रैल को भी इस शेयर में तेजी है और यह करीब पांच फीसदी की बढ़त के साथ 235 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें :   देश के 50 और रेलवे स्‍टेशन में बनेंगे होटलों जैसी सुविधाओं वाले रिटायरिंग रूम, जानें आईआरसीटीसी का प्‍लान

रामा फॉस्‍फेट्स (Rama Phosphates) 
डॉली खन्‍ना ने रामा फॉस्‍फेट्स में भी चौथी तिमाही में 0.27 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कंपनी के चौथी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डॉली खन्‍ना के पास 4,52,987 शेयर या 2.56 फीसदी हिस्‍सेदारी है. वहीं दिसंबर तिमाही में इस दिग्‍गज निवेशक की कंपनी में 2.29 हिस्‍सेदारी थी. रामा फॉस्‍फेट्स के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 297 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल पहले इस शेयर का रेट 125.15 रुपये था. वहीं 18 अप्रैल, 2022 को यह शेयर शुरूआती कारोबार में 497 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Tags: Multibagger stock, Stock market, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks