Multibagger Stocks: 2 रुपये के इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये को बना दिया ₹1.81 करोड़, क्या है आपके पास


नई दिल्ली. अगर आप शेयर मार्केट (Stock Market) से मोटी कमाई (Earn Money From Stock Market) करना चाहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock)  की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. साल 2021 की तरह इस साल भी कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ने मार्केट में धूम मचा रखी है. आज आपको एक और मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में खाद बनाने वाली कंपनी रमा फॉस्फेट्स (Rama Phosphates) के स्टॉक ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

पिछले एक महीने के दौरान इस रमा फॉस्फेट्स के स्टॉक को बिकवाली का सामना करना पड़ा है. इसके के शेयर की कीमत 400 से 361 रुपये के स्तर तक गिर गई है. इस तरह बीते 1 महीने की में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 10 फीसदी गिर चुका है.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, आराम से हो जाएगी 5 से 10 लाख की कमाई, जानें स्टार्ट करने का तरीका?

एक साल में 235 फीसदी की उछाल
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो 108 रुपये से 361 रुपये के स्तर तक बढ़ने के बाद बीते साल इस कंपनी का स्टॉक करीब 235 फीसदी उछला था. यह स्टॉक पिछले 6 महीनों  शेयरधारकों को मात्र 8 फीसदी का रिटर्न दे पाया है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक की कीमत 75.95 रपये से 362 रुपये के स्तर तक बढ़ने के बाद शेयरधारकों को लगभग 380 फीसदी का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें- Tax Rules: आइए जानें टैक्स पेमेंट के कुछ रुल्स, किस जगह पर आपको मिलता है फायदा कहां होता है नुकसान

19 साल में 18,000 फीसदी का रिटर्न
पिछले 10 साल में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में 610 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 19 साल में यह स्टॉक 2 रुपये से बढ़कर 362 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस तरह 19 साल में निवेशकों 18000 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Tags: Multibagger stock, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks