इस हफ्ते के मल्टीबैगर स्टॉक: गिरते बाजार में दिया जबरदस्त रिटर्न, जानिए इनके नाम


नई दिल्ली. Multibagger Stocks: हम हर सप्ताह आपके लिए सप्ताह के टॉप गेनर स्टॉक लेकर आते हैं. इस बार पहली बार ऐसा है कि वीकली टॉप गेनर्स (Weekly Top Gainers) में एक भी शेयर ने 50% रिटर्न नहीं दिया. इस बार का अधिकतम रिटर्न 47.83% है. टॉप 5 की बात करें तो पांचवें नंबर पर रिटर्न देने वाले शेयर ने 34.39% का साप्ताहिक रिटर्न दिया है. यूं तो कई स्टॉक इस सप्ताह भी ऐसे रहे, जिन्होंने 30 प्रतिशत तक का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया. आज, शुक्रवार (4 फरवरी 2022) को खत्म हुए सप्ताह के ऐसे शेयर हम आपको बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

जिन्होंने बीते हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न (Multibagger Return) दिया और निवेशकों को मामामाल कर दिया, उनमें भारत रोड नेटवर्क, क्लारा इंडस्ट्रीज, अंबिका कॉटन मिल्स लिमिटेड, जिंदल ड्रिलिंग, और नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – Meta के स्टॉक औंधे मुंह गिरने पर Zerodha के को-फाउंडर ने क्या कहा? जानिए

भारत रोड नेटवर्क (Bharat Road Network)

भारत रोड नेटवर्क के शेयर ने बीते सप्ताह 47.83 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 28 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 36.8 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 4 फरवरी 2022 को समाप्त हुए सप्ताह में 54.4 रुपये पर बंद हुआ है. बीएससी पर ट्रेड होने वाले इस स्टॉक में यदि किसी ने पिछले हफ्ते ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो इस हफ्ते के अंत तक वह ₹1,47,000 बन चुके होते.

ये भी पढ़ें – इस स्टॉक पर बुलिश है बड़ी ब्रोकरेज फर्म, रेटिंग बढ़ाकर दिया ₹1,000 का टारगेट

क्लारा इंडस्ट्रीज (Clara Industries)

क्लारा इंडस्ट्रीज का शेयर ज्यादा रिटर्न देने वालों में दूसरे नंबर पर रहा. इसने एक सप्ताह में 42.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया. पिछले हफ्ते क्लारा इंडस्ट्रीज का शेयर 74.25 रुपए पर बंद हुआ था जबकि इस बार 105.5 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले सप्ताह यदि इस स्टॉक में किसी ने ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो अब तक वह ₹1,42,000 का मालिक बन चुका होता है.

अंबिका कॉटन मिल्स लिमिटेड (Ambika Cotton Mills Ltd.)

अंबिका कॉटन मिल्स लिमिटेड का शेयर इस सप्ताह 38.88% का रिटर्न दे चुका है. बीते सप्ताह इस स्टॉक ने 1,985.85 पर क्लोजिंग दी थी, जबकि इस सप्ताह इसकी क्लोजिंग 2,757.95 पर हुई है.

ये भी पढ़ें – भारतीय शेयर बाजार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इतने समय में पहुंचेगा 1,00,000 पर

जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling)

जिंदल ड्रिलिंग ने 4 फरवरी 2022 को समाप्त हुए सप्ताह में 37.27% का रिटर्न दिया है. 28 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में इस स्टॉक की क्लोजिंग 150.8 पर हुई थी, जबकि इस सप्ताह इस स्टॉक में ₹207 पर अपनी क्लोजिंग दी है. यदि इस स्टॉक में किसी ने ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो अब तक वह ₹1,37,000 का मालिक होता.

नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Nahar Capital & Financial Services Ltd.)

नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर इस सप्ताह 558 रुपये पर बंद हुआ है, जबकि पिछले सप्ताह ये शेयर 415.2 रुपये पर बंद हुआ था. दोनों सप्ताहों के प्राइस में 34.39 प्रतिशत का अंतर है. इस हिसाब से यदि किसी ने इस स्टॉक में ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो अब तक वह निवेश ₹1,37,000 बन चुका होता.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स केवल जानकारी के लिए हैं. हम आपको यहां निवेश करने की कोई सलाह नहीं दे रहे हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market, Stocks

image Source

Enable Notifications OK No thanks