टाइटन की अगले 3 वर्षों में 300 शहरों में 600 नए स्टोर खोलने की योजना, पढ़िए कंपनी की ग्रोथ प्लानिंग


नई दिल्ली . टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी के ग्रोथ प्लान के बारे में बताया है. कंपनी ने कहा कि उसने अगले पांच साल में अपने आभूषण कारोबार को 2.5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. टाइटन कंपनी ने बीएसई में दाखिल एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि अगले तीन वर्षों में उसकी 300 शहरों में 600 से अधिक स्टोर खोलने की योजना है.

कंपनी ने कहा कि भारतीय आभूषण बाजार तेजी से बदल रहा है और यह प्रवृत्ति संगठित कंपनियों के पक्ष में है. टाइटन इस खंड में तनिष्क, मिआ बाय तनिष्क, जेड और कैरेटलेन ब्रांडों के माध्यम से काम करती है. कंपनी ने कहा कि उसकी महत्वाकांक्षा अपने फैशन ज्वैलरी ब्रांड मिआ की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 290 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2024-25 तक 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की करने की है. टाइटन ने आगे कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 तक अपने क्राफ्टेड ज्वैलरी व्यवसाय जोया के ग्राहक आधार को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य बना रही है.

कंपनी का कैसा रहा था रिजल्ट
टाइटन ने पिछले हफ्ते अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा कम हुआ है. टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.21 फीसदी फिसला है. 7.21 फीसदी की फिसलकर 527 करोड़ रहा है. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 568 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें- Gold Price Today : सोना एक हफ्ते में 1,500 रुपये सस्‍ता, दाम अभी तीन महीने में सबसे कम, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय चौथी तिमाही में 4.25 फीसदी बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी. टाइटन ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी उत्पादों की बिक्री से आय 1.14 फीसदी गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,351 करोड़ रुपये थी.

टाइटन के शेयरों का जोरदार रिटर्न
टाइटन कंपनी के शेयर 1 जनवरी 1999 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 4.27 रुपये के स्तर पर थे. टाइटन के शेयरों ने अब तक 57,546 फीसदी का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 1 जनवरी 1999 को कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये भी लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 57.65 लाख रुपये के करीब होता. टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1400.05 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,768 रुपये है.

Tags: Gold, Gold business, Gold investment, Gold jewelery merchant

image Source

Enable Notifications OK No thanks