खून की कमी दूर करने के लिए सब्जियों में डालें अजवाइन, ये 4 फूड कॉम्बिनेशन भी दूर करते हैं एनीमिया


Iron Deficiency Anemia Treatment:  मेडिकल टर्म में कहें, तो एनीमिया एक ऐसी स्थिति है, जब शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बनतीं. एनीमिया का सबसे आम लक्षण होता है आयरन की कमी या शरीर में आयरन का पर्याप्‍त अवशोषण नहीं होना. बता दें कि एनीमिया पूरी तरह से आपके खानपान पर निर्भर है, जिसे डाइट में  बदलाव लाकर ठीक कर सकते हैं. वेरीवेलहेल्‍थ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश वयस्कों को प्रति दिन 7 से 18 ग्राम आयरन का इंटेक करना चाहिए. अगर आप शाकाहारी हैं या गर्भवती हैं, तो आपको अपने भोजन में आयरन इंटेक को लेकर और अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है. आज हम आपको बताते हैं कि शरीर में खून की कमी को दूर करने या उसके अवशोषण को बेहतर बनाने के लिए आप किन फूड कॉम्बिनेशन को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.

शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए 5 फूड कॉम्बिनेशन

वेजिटेबल जूस में मिलाएं साइट्रिक फ्रूट जूस
हरी सब्जियों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. अगर आप इसके जूस के साथ आंवला, नींबू का रस मिलाकर पिएं, तो इससे शरीर में आयरन का अवशोषण बेहतर तरीके से होता है.


यह भी पढ़ें: अब खून में सीधे डाली जा सकेगी ऑक्सीजन, कितनी फायदेमंद होगी तकनीक

 

सब्जियों में डालें अजवाइन
अगर आप आयरन से भरपूर सब्जियों को और अधिक फायदेमंद बनाना चाहते हैं, तो इसमें अजवाइन  ज़रूर डालें. दरअसल, जब आप वेजिटेबल के साथ अजवाइन का सेवन करते हैं, तो इससे भी आयरन का अवशोषण बेहतर होता है. आप रोटियों में भी अजवाइन डालकर खा सकते हैं.

दाल में लगाएं हींग का तड़का
अब तक आपने हींग से स्‍वाद बढ़ाने का काम किया है, लेकिन आपको बता दें कि दाल में मौजूद आयरन का शरीर में इंटेक बढ़ाना है, तो हींग का तड़का लगाएं. यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के साथ ही खून को पतला भी करता है.

किशमिश और कद्दू का बीज
कद्दू के बीज में भरपूर पोषक तत्व होते हैं. वहीं, किशमिश में भी आयरन की मात्रा अच्छी होती है. इन दोनों को अगर आप साथ में खाएं, तो खून की कमी को दूर करने के में काफी फायदा मिलता है.

इसे भी पढ़ें: ऑटिज्म क्या है? इस डिसऑर्डर से जूझ रहे बच्चों की ऐसे करें देखभाल

नींबू पानी के साथ लें आयरन सेप्‍लीमेंट
अगर आप आयरन का सेप्‍लीमेंट या गोलियां ले रहे हैं, तो इसके साथ नींबू पानी का सेवन करें. कुछ शोध में पाया गया है कि ऐसा करने से आयरन की कमी दूर होती है और शरीर में आयरन का अवशोषण बेहतर तरीके से होता है.

Tags: Food, Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks