​​PO बनने के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज है आखिरी तारीख


एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीजीसी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)-2022 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7 पद और अनारक्षित पद के लिए 34 पद तय किए गए हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 मई 2022 को कराए जाने की उम्मीद है. प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र  21 वर्ष से लेकर के 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में भविष्य के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

​NHM Haryana Admit Card: भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

​​DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का बड़ा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks