शेयर बाजार के लिए मंगलकारी साबित हुआ आज का दिन, रियलिटी सेक्टर में ‘बूम’


हाइलाइट्स

रियलिटी सेक्टर में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली है.
बाजार ने सुबह गैपडाउन ओपनिंग दी, लेकिन हरे रंग में क्लोजिंग दी है.
फार्मा सेक्टर लाल निशान में ही बंद हुआ है.

नई दिल्ली. मंगलवार (19 जुलाई) का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलकारी साबित हुआ. मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों में इस वीक से दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही. BSE सेंसेक्स में 246.47 अंकों (0.45 फीसदी) का उछाल आया है तो निफ्टी 62 अंक (0.38 फीसदी) बढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक निफ्टी में 361.60 अंकों (1.02 फीसदी) की रैली देखी गई. देखने में यह बढ़त छोटी लग सकती है, लेकिन बाजार ने आज बड़े गैपडाउन के साथ ओपनिंग दी थी. उस लिहाज से बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की और कल के उच्चतम स्तर के पार जाकर क्लोजिंग दी.

सेक्टर्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बढ़त रियलिटी सेक्टर में आई. यह सेक्टर लगभग ढाई फीसदी तक उछला. इसके बाद पीएसयू बैंक्स और बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. FMCG सेक्टर आज सबसे कम मूव होने वाला सेक्टर रहा. फार्मा सेक्टर लाल निशान में ही बंद हुआ.

ये भी पढ़ें – मंकीपॉक्स का इलाज हेल्थ और ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर होगा या नहीं? 

निफ्टी के 5 टॉप गेनर

कंपनी प्राइस बदलाव % में बदलाव
Axis Bank 700.60 16.10 2.35
IndusInd Bank 868.10 17.05 2.00
M&M 1,186.25 22.85 1.96
Apollo Hospital 4,020.20 73.10 1.85
UltraTechCement 6,085.85 103.45 1.73

निफ्टी के टॉप 5 लूज़र

कंपनी प्राइस बदलाव % में बदलाव
ONGC 127.90 -2.00 -1.54
Nestle 18,377.70 -247.70 -1.33
HDFC Life 535.90 -6.85 -1.26
HCL Tech 889.70 -10.60 -1.18
TATA Consumer Products 787.25 -7.10 -0.89

Data Source – MoneyControl

Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks