आज का शब्द: ताल और जयशंकर प्रसाद की कविता- तू आता है फिर जाता है 


                
                                                             
                            अमर उजाला 'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- ताल, जिसका अर्थ है- हथेलियों के टकराने से होने वाली ध्वनि, करतल ध्वनि, वाद्ययंत्रों से निकलने वाली लयबद्ध ध्वनि। प्रस्तुत है जयशंकर प्रसाद की कविता- तू आता है फिर जाता है 
                                                                     
                            

तू आता है फिर जाता है। 
जीवन में पुलकित प्रणय सदृश, 
यौवन की पहली कांति अकृश, 

जैसी हो, वह तू पाता है, हे वसंत क्यों तू आता है? 
 

आगे पढ़ें

4 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks