आज का शब्द- विशाल और राधावल्लभ त्रिपाठी की कविता- क्या करे यह धरती


                
                                                             
                            अमर उजाला 'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- विशाल, जिसका अर्थ है- बहुत बड़ा या लंबा चौड़ा। प्रस्तुत है राधावल्लभ त्रिपाठी की कविता- क्या करे यह धरती 
                                                                     
                            

क्या करे यह धरती? 
इस सागर का यह क्या करे? 
जितना गंभीर और विशाल 
धरती से कई गुना बड़ा इसका आकार 
पर उसके लिए तो 
वह निरा बच्चा ही था 
उसके पाँवों पर पड़ा खेलता रहता 
फेन के पुंज में खिलखिलाता 
वह इसे खेलता देख ख़ुश हो लेती थी 
कविजन कहते 
हमारी यह धरती : सागररशना। 

आगे पढ़ें

2 hours ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks