Tomb of Aurangzeb: मनसे की धमकी से डरी उद्धव सरकार, औरंगजेब के मकबरे को 5 दिनों तक बंद रखने का लिया फैसला


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 19 May 2022 12:12 PM IST

सार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे के बाहर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं राज्य सरकार ने एहतियातन फैसला लेते हुए पांच दिनों के लिए इस बंद भी कर दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसे ध्वस्त करने की धमकी दी थी।

उद्धव ठाकरे और  राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे
– फोटो : Amar ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) की धमकी के बाद उद्धव सरकार ने औरंगाबाद स्थित औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो इसके लिए मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा 5 दिनों तक बंद रहेगा। दरअसल, राजठाकरे की पार्टी एमएनएस ने धमकी देते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे सरकार मुगल शासक औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त कर दे। एमएनएस ने कहा कि शिवाजी की धरती पर औरंगजेब का क्या काम? इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद के खुलदाबाद में औरंगजेब के मकबरे के आसपास पुलिस सुरक्ष बढ़ा दी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks