Top-10 Billionaires: गौतम अदाणी छोड़ दूसरे अमीरों को तगड़ा नुकसान, मस्क ने एक दिन में गवां दिए 95 हजार करोड़ रुपये


सार

टॉप-19 अरबपतियों की सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी कुछ दिन के नुकसान के बाद एक बार फिर से लंबी छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर ज्यादातर अमीरों की संपत्ति में बड़ा नुकसान देखने को मिला है, तो वहीं अदाणी एक मात्र ऐसे अरबपति रहे जो फायदे में रहे। 

ख़बर सुनें

गुरुवार को दिन एक ओर जहां शेयर बाजारों के लिए काला साबित हुआ, वहीं दूसरी ओर दुनियाभर के शीर्ष अमीरों के लिए भी भारी घाटे वाला साबित हुआ। दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क से लेकर मुकेश अंबानी तक की नेटवर्थ में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, टॉप-10 अरबपतियों की बात करें तो इस सूची में सिर्फ भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ही एकमात्र ऐसे रईस रहे, जो फायदे में रहे। बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को हुआ है। 

टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया में सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक मस्क की नेटवर्थ में 12 .3 अरब डॉलर (करीब 95 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई है। इस गिरावट के बाद उनकी संपत्ति घटकर 210 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे सबसे बड़े घाटे वाले अरबपति रहे। बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 8.48 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट दर्ज की गई। इस कमी के बाद बेजोस की कुल संपत्ति कम होकर 131 अरब डॉलर रह गई है। 

टॉप-10 अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को एक दिन में 3.15 अरब डॉलर (24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का घाटा उठाना पड़ा है और उनकी संपत्ति कम होकर 126 अरब डॉलर रह गई है। चौथे अमीर गिल गेट्स को 2.19 अरब डॉलर (16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का नुकसान हुआ है। इस कमी के बाद माइक्रोसॉफ्ट के गेट्स की नेटवर्थ कम होकर 119 अरब डॉलर रह गई है। पांचवें पायदान पर मौजूद दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे को भी जबरदस्त नुकसान हुआ है और उनकी नेटवर्थ में 2.74 अरब डॉलर (21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई है। इसके बाद अब उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर रह गई है। 

टॉप-19 अरबपतियों की सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी कुछ दिन के नुकसान के बाद एक बार फिर से लंबी छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर ज्यादातर अमीरों की संपत्ति में बड़ा नुकसान देखने को मिला है, तो वहीं अदाणी एक मात्र ऐसे अरबपति रहे जो फायदे में रहे। उन्हें बीते 24 घंटे में 1.19 अरब डॉलर (9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का फायदा हुआ है। इस बढ़त के साथ वह फिर से लंबी छलांग मारते हुए सूची में छठे पायदान पर लौट आए हैं। अदाणी की नेटवर्थ बढ़कर 107 अरब डॉलर हो गई है। 

शीर्ष अमीरों में सातवें नंबर पर शामिल लैरी पेज को 3.58 अरब डॉलर (करीब 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक) घाटा हुआ है और इसके बाद उनकी संपत्ति 102 अरब डॉलर रह गई है। आठवें पायदान पर मौजूद सर्गेई ब्रिन को 3.41 अरब डॉलर (26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर रह गई है। सूची में नौंवें स्थान पर मौजूद भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 80.8 मिलियन डॉलर (छह अरब रुपये से ज्यादा) की कमी आई और उनकी दौलत 92.4 अरब डॉलर रह गई। इसके अलावा दसवें सबसे अमीर स्टीव बाल्मर को 4.12 अरब डॉलर (32 हजार करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान हुआ। बाल्मर की नेटवर्थ कम होकर 90.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। 

विस्तार

गुरुवार को दिन एक ओर जहां शेयर बाजारों के लिए काला साबित हुआ, वहीं दूसरी ओर दुनियाभर के शीर्ष अमीरों के लिए भी भारी घाटे वाला साबित हुआ। दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क से लेकर मुकेश अंबानी तक की नेटवर्थ में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, टॉप-10 अरबपतियों की बात करें तो इस सूची में सिर्फ भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ही एकमात्र ऐसे रईस रहे, जो फायदे में रहे। बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को हुआ है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks