दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था एक


ख़बर सुनें

नई दिल्ली रेंज के स्पेशल सेल की एक टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक जिसकी पहचान अंकित के रूप में की गई है, वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। इसके अलावा वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य जघन्य मामलों में भी शामिल था।

बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगनप्रीत सिंह भी कोर्ट पहुंचा था। उसने बताया था कि अब उसकी जान को भी खतरा है। हाईकोर्ट में उसने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी।

शगनप्रीत ने अपनी जान को खतरा बताया और पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की थी। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से खतरा बताया था। शगनप्रीत सिंह का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है और अब ये दोनों उसकी हत्या भी करवा सकते हैं।

वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बीते 28 जून को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से उसे छह जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया था। मूसेवाला की हत्या के लिए एके-47 यूपी के बुलंदशहर से खरीदी गई थी। इस हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियों को यह जानकारी पूछताछ के आधार पर मिली है। लॉरेंस ने यूपी के हथियार सप्लायर कुर्बान-इमरान गैंग की जानकारी देते हुए जांच अधिकारियों को बताया है कि उसका गैंग अक्सर इस गैंग से ही हथियार खरीदता रहा है।

विस्तार

नई दिल्ली रेंज के स्पेशल सेल की एक टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक जिसकी पहचान अंकित के रूप में की गई है, वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। इसके अलावा वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य जघन्य मामलों में भी शामिल था।

बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगनप्रीत सिंह भी कोर्ट पहुंचा था। उसने बताया था कि अब उसकी जान को भी खतरा है। हाईकोर्ट में उसने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी।

शगनप्रीत ने अपनी जान को खतरा बताया और पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की थी। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से खतरा बताया था। शगनप्रीत सिंह का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है और अब ये दोनों उसकी हत्या भी करवा सकते हैं।

वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बीते 28 जून को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से उसे छह जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया था। मूसेवाला की हत्या के लिए एके-47 यूपी के बुलंदशहर से खरीदी गई थी। इस हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियों को यह जानकारी पूछताछ के आधार पर मिली है। लॉरेंस ने यूपी के हथियार सप्लायर कुर्बान-इमरान गैंग की जानकारी देते हुए जांच अधिकारियों को बताया है कि उसका गैंग अक्सर इस गैंग से ही हथियार खरीदता रहा है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks