सस्ती कार-बाइक खरीदने के लिए बचे हैं दो दिन! 1 जून से गाड़ियां लेना हो जाएगा महंगा


नई दिल्ली. अगर आप नई कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास सस्ती गाड़ी खरीदने के लिए आज और कल मिलाकर दो दिन बचे हैं. क्योंकि 1 जून से भारत में कार या बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह थर्ड पार्टी मोटर व्‍हीकल इंश्‍योरेंस का प्रीमियम रेट बढ़ा दिया है. अब गाड़ियों के बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि देनी होगी.

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, 1000 सीसी तक इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेस प्रीमियम अब 2,094 रुपये होगा जो कोविड-19 महामारी से पहले 2,072 रुपये था. इसके अलावा 1,000 सीसी से 1500 सीसी के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- खरीदने ने से पहले 2022 TVS iQube के बारे में जान लें यह पांच बातें

टू-व्हीलर पर इतना बढ़ेगा प्रीमियम
75 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन की बाइक के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2,901 रुपये तय किया गया है, जबकि 75 सीसी से 150 सीसी के बीच वाली बाइक पर अब पांच साल का सिंगल प्रीमियम 3,851 रुपये होगा. इसी तरह, 150 सीसी से ज्‍यादा और 350 सीसी से कम क्षमता वाली दोपहिया के लिए अब 7,365 रुपये प्रीमियम देना होगा, जबकि 350 सीसी से ऊपर की दोपहिया के लिए 15,117 रुपये वसूले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के शख्स ने नदी में बहाई 1.3 करोड़ की BMW कार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना भी होगा महंगा
सरकार ने निजी इलेक्ट्रिक कार के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम तय कर दिया है. अब 30 किलोवाट तक क्षमता वाली ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 5,543 रुपये होगा. इसी तरह, 30 किलोवाट से 65 किलोवाट के बीच की ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 9,044 रुपये लिया जाएगा. 65 किलोवाट से ज्‍यादा की क्षमता वाली ई-कार के लिए अब तीन साल का प्रीमियम 20,907 रुपये लिया जाएगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Insurance scheme

image Source

Enable Notifications OK No thanks